Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के फिर बढ़ गए दाम, देखें कितनी जेब होगी ढीली

Petrol Diesel Price Today: बीते दिन की बात करें तो कल यानी 18 मार्च को उत्तर प्रदेश में डीज़ल की कीमत 88.19 रुपये प्रति लीटर थी। डीज़ल की कीमत में 0.03 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।

Update:2025-03-19 09:12 IST
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के फिर बढ़ गए दाम, देखें कितनी जेब होगी ढीली

Petrol Diesel Price Today (photo: social media )

  • whatsapp icon

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने गुरुवार यानी 19 मार्च के पेट्रोल डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। होली के बाद से लगातार बढोत्तरी दर्ज की जा रही है। गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम बढ़ गए हैं। देखें क्या हैं नए दाम-

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल औसत कीमत 95.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 18 मार्च यानी बुधवार को यूपी में पेट्रोल की कीमत 95.05 रुपये प्रति लीटर थी। बीते दिन की तुलना में पेट्रोल की कीमत में 0.03 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं डीज़ल कीमत 88.22 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बीते दिन की बात करें तो कल यानी 18 मार्च को उत्तर प्रदेश में डीज़ल की कीमत 88.19 रुपये प्रति लीटर थी। डीज़ल की कीमत में 0.03 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।

मार्च पेट्रोल हुआ सस्ता

पेट्रोल की कीमत 01 मार्च 2025 को 95.12 रुपये प्रति लीटर से शुरू हुई थी। 19 मार्च 2025 उत्तर प्रदेश शहर में पेट्रोल की कीमतों 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ पेट्रोल की कीमत 95.08 रुपये पये प्रति लीटर तक पहुंच गए है। मार्च 2025 पेट्रोल की अधिकतम कीमत 95.14 रुपये प्रति लीटर रही है। मार्च 2025 में पेट्रोल की न्यूनतम कीमत 95.05 रुपये प्रति लीटर रही है। पेट्रोल की कीमत में 0.06 फीसदी की गिरावट हुई हैं।

पेट्रोल की कीमत

दिल्ली ₹94.77

बिहार ₹106.26

हरियाणा ₹95.34

मध्य प्रदेश ₹107.38

उत्तर प्रदेश ₹95.08 0.03

उत्तराखंड ₹93.81

डीजल के क्या हैं दाम

बिहार ₹93.06 0.05

चंडीगढ़ ₹82.45

दिल्ली ₹87.67

मध्य प्रदेश ₹92.73

पंजाब ₹87.79

राजस्थान ₹90.90

उत्तर प्रदेश ₹88.22

उत्तराखंड ₹88.71

कैसे तय होते हैं डीजल के दाम

उत्तर प्रदेश में डीज़ल की कीमत Dynamic Fuel System के आधार पर तय की जाती है। इस सिस्टम में कीमतों को तय करने से पहले कई चीजों का ध्यान रखा जाता है। पिछले 10 दिनों में उत्तर प्रदेश में डीज़ल की औसत 88.25 रुपये प्रति लीटर रही है। जिसमें रुपये के मुकाबले अमेरिकी डॉलर का एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकट, ईंधन की बढ़ती मांग जैसे कारण शामिल हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से ईंधन की लागत पर उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और वैट जोड़ने के बाद डीज़ल की खुदरा दर तय की जाती है। यह योजना जून 2017 से देशभर में लागू है। यही वजह है कि सभी राज्यों में रोज सबुह 6 बजे डीज़ल की कीमत अपडेट की जाती है।

Tags:    

Similar News