Rajasthan Police Constable Recruitment 2021: पुलिस कॉन्स्टेबल की 4,588 पदों पर बंपर भर्तियां, 10वीं-12वीं पास भी करें आवेदन

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज (10 नवंबर 2021) से शुरू हो गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Update: 2021-11-10 09:52 GMT

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज (10 नवंबर 2021) से शुरू हो गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बता दें, कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 03 दिसंबर 2021 है।

अगर आप भी पुलिस भर्ती की तैयारी करते हैं। आप पुलिस विभाग में जाकर देश सेवा में अपना योगदान देने की इच्छा रखते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन अवसर बेहतरीन अवसर है। लंबे समय बाद कॉन्स्टेबल पद के लिए इतनी बड़ी वैकेंसी आई है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Rajasthan Police Constable Recruitment 2021) के तहत कुल 4,588 पदों की बंपर भर्ती निकाली है। भर्ती से संबंधित विशेष जानकारी आगे दिया जा रहा है।

Rajasthan police constable vacancy, 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी: 

-कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी के लिए कुल 4,291 जिनमें (नॉन टीएसपी के 3,574 और टीएसपी के 717) पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

-जबकि, कांस्टेबल टेलीकॉम के 154 नॉन टीएसपी पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

-कांस्टेबल ड्राइवर के 120 पदों पर भर्ती होगी। जिनमें, नॉन टीएसपी के 55 पद और टीएसपी 65 पद शामिल हैं।

-वहीं, कांस्टेबल बैंड के 23 टीएसपी पदों पर बहाली होगी।

क्या है शैक्षणिक योग्यता?

-कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) पास होना अनिवार्य है।

-कांस्टेबल टेलीकॉम के लिए फिजिक्स, मैथ्स या कंप्यूटर विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

-कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए 12वीं पास होने के साथ कम से कम एक साल पुराना लाइट या हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।

-कांस्टेबल बैंड के लिए अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) पास होना अनिवार्य है।

Rajasthan police constable vacancy, 2021 के लिए आयु सीमा क्या होगी?

-कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य पुरुष उम्मीदवारों का जन्म 01 जनवरी 2004 से 02 जनवरी 1998 के बीच होनी चाहिए।

-महिला अभ्यर्थियों का जन्म 02 जनवरी 1993 के बाद हुआ होना चाहिए।

-जबकि, कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के लिए पुरुषों का जन्म 01 जनवरी 2004 से 02 जनवरी 1995 के बीच होना अनिवार्य है।

-वहीं, इसी पद के लिए महिलाओं का जन्म 02 जनवरी 1990 के बाद हुआ होना चाहिए।

-विशेष जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

क्या है आवेदन शुल्क?

-सामान्य और क्रीमी लेयर ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 500 रुपए देने होंगे।

-इसके अलावा, राजस्थान के ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर/ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

चयन प्रक्रिया क्या है? 

-कांस्टेबल के पद के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) पर आधारित होगा। विशेष जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। 


कितना मिलेगा वेतन? 

-सभी आवश्यक पात्रताओं और मापदंड को प्राप्त करने वाले उम्मीदवार का चयन कॉन्स्टेबल पद पर होगा।

-नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 14,600 रुपए दिए जाएंगे।

-जबकि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 7वें वेतन आयोग के अनुसार मासिक वेतन और भत्तों को लाभ मिलेगा।

Tags:    

Similar News