Sonbhadra crime: संदिग्ध हालात में कुएं में उतराता मिला शव, दोस्त के साथ निकला था घर से
पड़ोस के गांव कूदर में शव की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने की शिनाख्त, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के कूदर गांव में गुरुवार को एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हाल में कुएं में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौत कैसे हुई? वह कुएं तक कैसे पहुंचा? यह भी पता नहीं चल पाया है। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। ग्रामीणों के मुताबिक पन्नू गंज थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी शंभू बिंद (45) पुत्र रामदुलारे बिंद बुधवार की शाम घर देर रात तक लौटने की बात कह कर एक दोस्त के साथ चला गया। पूरी रात घर नहीं लौटा तो परिवार वालों को चिंता हुई और सुबह उसकी तलाश शुरू कर दी। नौ बजे के करीब सूचना मिली की पास के गांव कूदर में एक लाश पड़ी हुई है। परिवार वालों ने जाकर देखा तो शंभू का शव कुएं में उतरा रहा था। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजने के साथ परिवार वालों और ग्रामीणों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई। पुलिस प्रथम दृष्टया मौत का कारण पानी में डूबना मान रही है। लेकिन परिवार के लोग मामले को संदिग्ध मान रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा। सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए जांच की जा रही है।