UPTET 2018: 44 हजार से अधिक आवेदन निरस्त, इतने अभ्यर्थी ही दे सकेंगे परीक्षा

Update:2018-10-29 10:44 IST
UPTET 2018: 44 हजार से अधिक आवेदन निरस्त, इतने अभ्यर्थी ही दे सकेंगे परीक्षा
  • whatsapp icon

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2018 के 44 हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन कई कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं। इसकी फाइनल सूची सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से एनआईसी को भेज दी गई है।

यह भी पढ़ें— 10 में से 8 प्रदूषित शहर UP के, कानपुर की हवा सबसे जहरीली

बता दें कि इतने आवेदन निरस्त होने के बाद 17.80 लाख अभ्यर्थी ही 18 नवंबर को प्रस्तावित परीक्षा में सहभाग ले सकेंगे। प्राथमिक स्तर के 34455 और उच्च प्राथमिक स्तर के 9680 कुल 44135 फार्म निरस्त हुए हैं। सर्वाधिक 35535 हजार फार्म एक से अधिक आवेदन होने के कारण रिजेक्ट किए गए हैं।

यह भी पढ़ें— यूपीटीईटी: दो दिन बाद जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानें इससे जुड़ी और कई मुख्य बातें

30 अकटूबर को जारी होगा प्रवेश पत्र

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 44 हजार आवेदकों के फार्म विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए हैं। एनआईसी की ओर से 30 अक्टूबर यानि कल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड की जाएगी। परीक्षा के लिए 2153 केंद्रों का प्रस्ताव मिला है लेकिन इनकी संख्या कम हो सकती है। एक से अधिक बार आवेदन फीस जमा करने वालों की फीस वापसी 30 अक्तूबर के बाद होगी। गौरतलब है कि 2017 की टीईटी के लिए 32 हजार अभ्यर्थियों के फार्म विभिन्न कारणों से निरस्त हुए थे।

यह भी पढ़ें— बीटीसी परीक्षा के बाद अब 18 नवंबर को होगी यूपीटीईटी परीक्षा

Tags:    

Similar News