CUET exan: CUET परीक्षा 13 मार्च से होंगी शुरू, जानिये परीक्षा कार्यक्रम
Cuet exam तीन पालियो में आयोजित होंगे ये परीक्षा 13 मार्च से प्रारम्भ हो रही है;
CUET Exam :कॉमन यूनिवर्सिटी द्वारा lपीजी परीक्षा अगले सप्ताह 13 तारीख को शुरू हुई थी, कि संभवत: कल प्रकाशित हो सकते हैं। कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट पर हॉल टिकट जारी होंगे जो कि 4 दिन पूर्व रिलीज किए जाएंगे। कल, 09 मार्च, 2025 को एडमिट कार्ड घोषित हो सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद, परीक्षार्थी इसे अधिकृत वेबसाइट https://exams.ntaonline.in/CUET-PG/ से डाउनलोड कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 13 से 01 अप्रैल, 2025 तक घोषित होगा। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगा । प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 1030 बजे तक होगी। द्वितीय पाली दोपहर 12: 30 बजे से 2 बजे तक संचालित होंगी । शाम 4 से 530 बजे तक परीक्षाएं आयोजित कराई जाएगी। अभ्यर्थी आसानी से इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे।
ऐसे करें डाउनलोड आवेदन
सर्वप्रथम अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करें । CUET PG 2025 एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें। यहां अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें। सबमिट" पर क्लिक करें, जिसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
सी यू ई टी परीक्षा क्या है
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. यह परीक्षा, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, मान्यता प्राप्त और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक, स्नातकोत्तर, और डॉक्टरेट (PhD) में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. इसे पहले सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नाम से जाना जाता था.
CUET परीक्षा की खास बातेंः
यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) आयोजित करती है.
यह एक मानकीकृत परीक्षा है.
यह परीक्षा विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि के सभी उम्मीदवारों को एक समान अवसर देती है.
यह परीक्षा, मानविकी, वाणिज्य, विज्ञान, और इंजीनियरिंग जैसे सभी स्नातक कार्यक्रमों को कवर करती है.
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए, 12वीं पास होना ज़रूरी है.
इस परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर, विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में दाखिला मिलता है.
CUET परीक्षा से जुड़ी कुछ और जानकारीः
इस परीक्षा में, यूजी और पीजी एंट्रेंस के लिए UG CUET और PG CUET दोनों परीक्षाएं साल में एक-एक बार आयोजित की जाती हैं.
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए, एडमिट कार्ड exams.nta.ac.in/cuet-ug से डाउनलोड किया जा सकता है.