LU: पूर्व VC के खास लोग हुए Side Line, प्रो. विनोद सिंह बने नए चीफ प्रॉक्टर

लखनऊ यूनिवर्सिटी के नए वाइस चांसलर (वीसी) प्रोफेसर एसपी सिंह ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया। इसमें वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह ने पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर एसबी निम्‍से के खास लोगों को साइडलाइन कर दिया। उन्‍होंने इकॉनामिक्‍स डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर विनोद सिंह को चीफ प्रॉक्टर पद की जिम्‍मेदारी दी है। वहीँ निशी पांडे को इस पड़ से हटा दिया गया है। प्रोफेसर निशी पांडे पूरा एक साल और चार महीने चीफ प्रॉक्टर के पद पर आसीन रहीं।;

Update:2016-12-20 21:57 IST

लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी के नए वाइस चांसलर (वीसी) प्रोफेसर एसपी सिंह ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया। इसमें वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह ने पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर एसबी निम्‍से के खास लोगों को साइड लाइन कर दिया। उन्‍होंने इकॉनामिक्‍स डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर विनोद सिंह को चीफ प्रॉक्टर पद की जिम्‍मेदारी दी है। वहीं निशी पांडे को इस पद से हटा दिया गया है। प्रोफेसर निशी पांडे पूरा एक साल और चार महीने चीफ प्रॉक्टर के पद पर आसीन रहीं।

फाइल फोटो: प्रो, निशी पांडे

 

निशी पांडेे से छिना एक और पद

-वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह ने निशी पांडे को न केवल चीफ प्रॉक्‍टर के पद से हटाया बल्कि प्रॉक्टर पद के साथ-साथ डायरेक्टर, प्लानिंग एंड डेवलपमेंट काउंसिल का पद भी उनसे छीन लिया। निशी पांडे की जगह अब जियोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रो. धुव्रसेन सिंह को जिम्‍मेदारी दी गई है। इसके अलावा प्रो. आरआर यादव को डेवलपमेंट काउंसिल का डीन नियुक्त गया है। इससे पहले यह पद वर्तमान परीक्षा नियंत्रक प्रो. एसी शर्मा के पास था।

हो सकते हैं अन्‍य बदलाव

-वाइस चांसलर प्रोफेसर एसपी सिंह से मंगलवार को प्रशासनिक फेरबदल के बारे मे बात हुई।

-उन्‍होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ही उनकी प्राथमिकता है।

-प्रशासनिक फेरबदल यूनिवर्सिटी की रूटीन प्रक्रिया है।

-हालांकि उनकी बातो से साफ जाहिर हो गया कि एलयू में अभी और बदलाव हो सकते हैं।

-सूत्रों की मानें तो इनमें चीफ प्रोवोस्ट और डीन स्टूडेंट वेलफेयर के पद शामिल हैं।

-मंगलवार को चर्चा थी कि प्रो. एसपी त्रिवेदी से चीफ प्रोवोस्ट का पद लेकर प्रो. राजकुमार सिंह को दिया जा सकता है।

Tags:    

Similar News