नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से संबद्ध सेंट स्टीफंस कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2016-17 के अंतर्गत विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 मई से शुरू हो जाएंगे। कॉलेज में उपलब्ध 11 कोर्सेज की लगभग 410 सीटों के लिए ऐप्टीट्यूट टेस्ट और इंटरव्यू प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी।
हालांकि आवेदन शुल्क के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। मालूम हो कि इस साल डीयू ने सेंट्रलाइज्ड आवेदन से स्टीफंस में आवेदन लेने की सिफारिश की है। वहीं कॉलेज को दाखिले से संबंधी अन्य बातों को तय करने की छूट होगी।
20 जून से 9 जुलाई तक ऐप्टीट्यूट टेस्ट और इंटरव्यू प्रॉसेस शुरू
कॉलेज में उपलब्ध 11 कोर्सेज की लगभग 410 सीटों के लिए ऐप्टीट्यूट टेस्ट और इंटरव्यू प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी। अर्थशास्त्र ऑनर्स 21, 22, 23 जून को, फिजिक्स ऑनर्स 21, 22 और 23 जून, केमिस्ट्री ऑनर्स 25, 27 और 28 जून, अंग्रेजी ऑनर्स 28 और 29 जून, इतिहास ऑनर्स 29, 30 और 1 जुलाई, गणित ऑनर्स 30 जून, 1 और 2 जुलाई, बीएससी प्रोग्राम 30 जून, 1 और 2 जुलाई, स्पोर्ट्स के लिए 4 जुलाई और बीए प्रोग्राम 5, 7 और 8 जुलाई, फिलॉस्फी ऑनर्स के लिए 9 जुलाई को होंगे।
ऐसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट
-छात्रों को 12वीं के अंकों के आधार पर 85%, एप्टीट्यूट टेस्ट में 5% अंक और इंटरव्यू 10% अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
-स्टूडेंट्स का अंतिम रुप से सेलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
-28 मई से पहले कॉलेज अपना प्रोस्पेक्टस ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा।