TET Result: बिहार बोर्ड E-Mail से भेज रहा OMR शीट, मेल से ही दर्ज होगी आपत्ति

Update:2017-09-26 17:39 IST
TET Result: बिहार बोर्ड E-Mail से भेज रहा OMR शीट, मेल से ही दर्ज होगी आपत्ति

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रविवार को टीईटी के अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी तथा ओएमआर शीट प्राप्त करने से संबंधित आवेदन लेने की प्रक्रिया आरंभ कर चुकी है। साथ ही, समिति ने परीक्षा का आंसर की भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है।

आनंद किशोर ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए आवेदन के आधार पर समिति द्वारा ई-मेल के जरिए उन्हें ओएमआर शीट भेजी जा रही है। साथ ही उत्तर मिलान के लिए ई-मेल के माध्यम से आंसर की भी भेजी जा रही है। ताकि अभ्यर्थी अपने ओएमआर शीट का मिलान आंसर की से कर सकें। उन्होंने कहा, कि अब अभ्यर्थी ई-मेल से भी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

ये भी पढें ...मुस्लिम विश्वविद्यालय ने हिंदू विश्वविद्यालय के सम​र्थन में किया विरोध प्रदर्शन

मेल पर भेज सकते हैं अपनी आपत्ति

आनंद किशोर ने कहा, कि यदि किसी अभ्यर्थी को कोई शिकायत हो, तो अपनी उत्तर पुस्तिका की स्क्रूटनी या ओएमआर शीट प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिकायतों का निवारण भी एक माह में कर दिया जाएगा। यदि आंसर-की से ओएमआर शीट का मिलान करने के बाद अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो, तो उसका वर्णन करते हुए उसी मेल पर अपनी आपत्ति भेज सकते हैं।

एक माह के भीतर होगा संशोधन

उन्होंने बताया, कि समिति द्वारा इस संबंध में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद जरूरत पड़ी, तो एक माह के भीतर संशोधन कर दिया जाएगा। ऑफलाइन मोड में शिकायत प्राप्त करने के लिए समिति मुख्यालय में दो काउंटर खोले गये हैं। दोनों काउंटर 30 सितंबर तक कार्यरत रहेंगे।

ये भी पढें ...DU में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू, ये हैं प्रॉसेस

यहां कर सकते हैं आवेदन

दूसरी ओर, समिति की वेबसाइट www.biharboard.ac.in और bsebonline.net पर सोमवार, 25 सितंबर से 02 अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकेगा। समिति द्वारा जारी आंसर-की इन्हीं दोनों वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

Tags:    

Similar News