Aardhaya Bachchan और Abram Khan के स्कूूल पर्फार्मेंश का वीडियो देख लोगों ने कहा कितने अजीब हैं

Aardhaya Bachchan Abram Khan School Video: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या के साथ शाहरूख खान के बेटे अबराम खान ने किया पर्फार्मेंश वीडिया हुआ वायरल;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-20 12:10 IST

Aardhaya Bachchan Abram Khan School Performance Video 

Aardhaya Bachchan Abram Khan Video: बॉलीवुड से लेकर जितने भी नामि व्यक्ति हैं। उनके बच्चे मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं। यहीं वजह है कि इस स्कूल में होने वाला हर साल का फंक्शन काफी ज्यादा खास होता है। इस साल भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में फंक्शन का आयोजन 19 दिसंबर 2024 को हुआ है। जिसमें बॉलीवुड के फेमस सितारों के बच्चों ने पर्फार्म किया है। तो वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन शाहरूख खान के शहजादे अबराम खान के साथ पर्फामेश देती हुई नजर आई यहीं नहीं दोनों ने एक साथ गाना भी गाया। शाहरूख खान (Shahrukh Khan), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपने बच्चों के फंक्शन को इंज्वॉय करते हुए नजर आएं हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

आराध्या बच्चन और अबराम खान के स्कूल फंक्शन का वीडियो हुआ वायरल (Aaradhya Bachchan Abram Khan School Function Video Viral)-

आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) और अबराम खान (Abraam Khan) ने अपने स्कूल फंक्शन में एक साथ पर्फार्मेंश किया यहीं नहीं इन दोनों ने अन्य बच्चों के साथ मिलकर क्रिसमस का गाना भी गाया। आराध्या बच्चन के पर्फार्मेंश के समय ऐश्वर्या राय बच्चन उनका वीडियो बनाती हुई नजर आई। तो वहीं अन्य फैमिली मेंबर इस मूवमेंट को इंज्वॉय करते हुए नजर आएं हैं। Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan के साथ पोती Aaradhya Bachchan के पर्फार्मेंश को देखने के लिए दादा अमिताभ बच्चन भी पहुँचे। जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। तो वहीं इन वीडियोज के वायरल होने के बाद एक चीज तो क्लियर हो गई की बच्चन परिवार में सबकुछ सहीं है। और तलाक को लेकर जितनी भी खबरें आ रही थी वो सिर्फ एक अफवाह थी। 


इन सब वीडियोज के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नेटिजन्स के निशाने पर एक बार फिर से आराध्या बच्चन चढ़ गई।  आराध्या बच्चन के लुक को देखते हुए नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कहा कि कितनी अजीब लगती है ये तो वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने इनके सिर्फ इंग्लिश में पर्फार्मेंश करने पर भी ट्रोल किया। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं। 


Tags:    

Similar News