बिग बी ने देखी 'काबिल' और 'रईस', जानिए किसे कहा बेहतर और किस स्टार की तारीफ की

Update: 2017-01-27 09:11 GMT

मुंबई: बिग बी ने शाहरुख खान की रईस और ऋतिक की काबिल देखी और दोनों ही फिल्मों की बहुत प्रशंसा की है। अमिताभ ने गुरुवार रात ट्विटर पर साझा किया कि उन्हें फिल्म रईस में शाहरुख का गुस्से वाला अंदाज पसंद आया।

अमिताभ ने लिखा, बधाई हो शाहरुख रईस इसमें आपका गुस्सा पसंद आया।



अमिताभ और शाहरुख ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘मोहब्बतें’ और ‘कभी अलविदा न कहना’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। बिग बी ने ऋतिक की ‘काबिल’ की तारीफ करते हुए इसे यथार्थपूर्ण फिल्म करार दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, काबिल यथार्थपूर्ण फिल्म है। बेहद प्यारा, बेहतरी प्रदर्शन, निर्देशक संजय गुप्ता ने बेहद दक्षता के साथ इसका निर्देशन किया है, बधाई।



राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित रईस गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनी है। इसमें शाहरुख नेगेटिव शेड में है।

वहीं काबिल में ऋतिक रोशन और यामी गौतम नेत्रहीन का रोल प्ले किया है।

Tags:    

Similar News