Anupamaa Maha Twist: प्रेम अपने भाई आर्यन मारेगा जोरदार तमाचा, माही बनेगी कोठारी की बहू

Anupamaa Maha Twist: आइए बताते हैं कि आने वाले समय में अनुपमा सीरियल में क्या नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।;

Update:2025-04-15 15:42 IST
Anupamaa Upcoming Episode

Anupamaa Upcoming Episode

  • whatsapp icon

Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल में कई जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, ख्याति और आर्यन का सच बाहर आ चुका है, जी हां! ख्याति ने खुलासा किया कि आर्यन उसका और पराग का बेटा है, लेकिन ये सच बाहर आने के बाद पराग ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है, क्योंकि ख्याती ने इतने सालों तक उससे यह सच छिपाए रखा। ख्याति अब अनुपमा के साथ शाह हाउस आ गई है, वहीं अब फिर एक बड़ा बयान होने वाला है, आइए बताते हैं कि आने वाले समय में अनुपमा सीरियल में क्या नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।

अनुपमा सीरियल अपकमिंग एपिसोड (Anupamaa Upcoming Episode)

ख्याति का सच सुन प्रेम के लिए उसके मन में ख्याति के प्रति इज्जत बढ़ गई है। प्रेम अपनी मां ख्याति से माफी मांगता है और उसे गले से लगा लेता है। इन सब ड्रामे के बाद अब शो में दिखाया जाएगा कि पराग ख्याति को काफी मिस करता रहता है, वह शाह हाउस से पहुंचता है, तभी अनुपमा उसे देख लेती है और कहती है कि आ गए हैं तो ख्याति से मिल ले, लेकिन तभी पराग को राघव दिख जाता है, वह उसे देखते ही पराग सहम जाता है और उसका एक्सीडेंट हो जाता है।


पराग के एक्सीडेंट की बात सुन ख्याति कोठारी हाउस पहुंचती है, वह अंदर जाने ही वाली होती है कि तभी मोटी बा उसे रोक देती हैं और कहतीं हैं कि उसका इस घर से कोई रिश्ता नहीं है, आर्यन भी मोटी बा का साथ देता है, तभी वहां प्रेम आ जाता है और आर्यन की इस हरकत पर गुस्सा जाहिर करने लगता है, इतना ही नहीं वह आर्यन को जोरदार थप्पड़ भी जड़ देता है, जिसके बाद घर में जबरदस्त हंगामा होगा।

माही बनेगी कोठारी परिवार की बहू (Anupamaa Major Twist)

आर्यन की मुलाकात बहुत ही जल्द माही से होने वाली है, आर्यन माही को जैसे ही देखता है, उसे माही से प्यार हो जाता है, लेकिन माही तो अभी भी प्रेम से ही प्यार करती है और उसके करीब जाने के बहाने ढूंढती रहती है। हालांकि अब माही प्रेम को पाने के लिए आर्यन का इस्तेमाल करेगी, वह आर्यन को अपने जाल में फंसाएगी और उससे शादी कर कोठारी परिवार की बहु बनेगी, फिर प्रेम को पाने के लिए नई साजिशें रचेगी।

Tags:    

Similar News