Jhund Teaser : 'झुंड' का टीज़र हुआ रिलीज़, बिग बी के लुक ने सभी का ध्यान खींचा
फिल्म 'झुंड' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है।;
Jhund Teaser : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) अभिनीत फिल्म 'झुंड' (Jhund) का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक नागराज मंजुले (Nagraj Manjule) ने किया है। टीजर में अमिताभ बच्चन के लुक ने कई लोगों का ध्यान खींचा है। टीजर दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। अमिताभ बच्चन के प्रशंसक इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं। दर्शकों का मानना है कि बिग बी के एक्टिंग करियर में ये फिल्म चार चाँद लगाने वाली है।
इस फिल्म में बिग बी की 'एंग्री यंग मैन' की लुक देखने को मिलेगी
टीजर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोच के लुक में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में फिर से उनकी 'एंग्री यंग मैन' की लुक देखने को मिलेगी। कई लोगों ने टीजर देखने के बाद अनुमान लगाया है कि अमिताभ फिर से पर्दे पर्दे पर धमाल मचा सकते हैं। टीजर में अमिताभ के साथ कुछ छोटे बच्चों की टीम भी नजर आ रही है। पूरी टीम 4 मार्च को दर्शकों से मिलने आएगी। नागराज मंजुले ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दर्शक बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म से बिग बी के प्रशंसकों को काफी अपेक्षा है।
फुटबॉल कोच के जीवन पर आधारित फिल्म
फिल्म ' झुंड' ( Jhund) का कथानक एक फुटबॉल कोच विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। विजय बरसे ने आसपास की झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को ट्रेनिंग देकर अपनी खुद की फुटबॉल टीम बनाई थी। इसी कहानी पर आधारित फिल्म 'झुंड' भी होगी। यह फिल्म पिछले साल 18 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन महामारी कोरोना वायरस की वजह से रिलीज डेट टाल दी गई। बिग बी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का टीजर शेयर किया है। बिग बी के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। साथ ही फैंस इस पोस्ट को तेजी से लाइक कर रहे।