इजराइल-फिलिस्तीन जंग के कारण क्यों इस एक्ट्रेस डिलीट किया अपना एक्स अकाउंट, बताई वजह

Kalki Koechlin Deleted X Account: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने अपना एक्स अकाउंट डिलीट कर दिया है, जिसका उन्होंने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-12-06 08:35 IST

Kalki Koechlin Deleted X Account (Image Credit: Social Media)

Kalki Koechlin Deleted X Account: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन भले इन दिनों से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने फैंस संग जुड़े रहने के लिए एक्ट्रेस आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बीच कल्कि ने अपना एक्स अकाउंट डिलीट कर दिया है, जिसका स्क्रीनशॉट भी एक्ट्रेस ने शेयर किया है और इसके डिलीट करने की वजह भी उन्होंने बताई है।

क्यों किया कल्कि ने अपना एक्स अकाउंट डिलीट

दरअसल, कल्कि कोचलिन ने इजराइल-फिलिस्तीन की जंग में हो रहे मर्डर और रेप की घटनाओं की खबरों से तंग आकर यह कदम उठाया है। उन्होंने फोन से एक्स अकाउंट डिलीट करने का एक स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में बताया है कि नफरत और गलत जानकारियों ने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर दिया है।

एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में लिखा- ''ये तो आज करना ही था। नफरत और दुष्प्रचार, विनाशकारी स्क्रॉलिंग, मदद न मिलना, लेकिन जो चीज असल में मेरे लिए सीमा लांघ गई, जिसने मुझे वाकई में एक सीमा खींचने के लिए मजबूर किया वह हजारों की संख्या में मारे गए फिलिस्तीनी बच्चों को नकारना या सही ठहराना था या इजरायली महिलाओं के साथ रेप, जुर्म और हत्या का खंडन या ग्लोरिफाई करना, मेरे लिए बस हो गया था।''

फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

बता दें कि कल्कि के इस एक्शन पर फैंस और सेलेब्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने भी कमेंट किया है। उन्होंने कल्कि को सही ठहराया है और लिखा है- ''ओह यार। बिल्कुल अब कोई बारीकियां नहीं है! बस क्या है इसका कोई मतलब नहीं। अब तक की बेस्ट सफ़ाई!'' वहीं, फैंस भी कल्कि के इस कदम की खूब तारीफ कर रहे हैं।

अब तक इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं कल्कि

कल्कि की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने साल 2009 में आई फिल्म 'देव डी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। साल 2015 में 'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। इसके अलावा वह 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'माई फ्रेंड पिंटो', 'गली बॉय' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Tags:    

Similar News