करीना कपूर खान शेयर की अल्ट्रासाउंड की फोटो, क्या बनने जा रही हैं तीसरी बार मां

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shweta
Update:2021-07-09 18:12 IST

करीना कपूर खान  ( डिजाइन फोटो)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों यह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में चल रही हैं। हाल ही में करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की हैं। जिसमें वह अपने अल्ट्रासाउंड की कॉपी दिखाती हुई नजर आ रही हैं। करीना का यह फोटो देख फैंस काफी कंफ्यूज है। लोगों का अनुमान है कि करीना कपूर एक बार फिर मां बनने जा रही हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामल

बता दें कि करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर फोटो के साथ वीडियो भी शेयर की है। जिसमें वह अपने तीसरे बेटे के बारे में बता रही हैं। जी हां आपने सही सुना। करीना इस वीडियो में अपने तीसरे बेटे के बारे में जिक्र कर रही हैं। दरअसल करीना ने अपने प्रेग्नेंसी के अनुभवों के एक किताब में लिखा है और वीडियो में अपनी इस किताब का जिक्र कर रही है।

करीना कपूर खान इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की हैं। जिसमें वह अपने प्रेग्नेसी के दिनों को लिखा है। इस वीडियो को शेयर कर करीना ने कैप्शन में लिखा है कि, यह मेरी यात्रा रही है। मेरी गर्भावस्था बाइबिल लिखना दोनों। ये मेरे लिए अच्छे दिन और बुरे दिन थे। कुछ दिनों में मैं काम पर जाने के लिए उतावला था और अन्य जहां मैं बिस्तर से उठने के लिए संघर्ष कर रही थी। इस पुस्तक में मेरी दोनों गर्भावस्थाओं के दौरान शारीरिक और भावनात्मक रूप से जो अनुभव किया उसका एक बहुत ही व्यक्तिगत विवरण है।

डॉक्टरों की मदद से लिखी है यह किताब

आपको बता दें कि करीना कपूर खान ने इस वीडियो के शेयर कर कैप्शन में आगे लिखा है कि, कई मायनों में यह किताब मेरे तीसरे बच्चे की तरह है... गर्भाधान से लेकर आज इसके जन्म तक। @juggernaut.in और अद्भुत @chikisarkar द्वारा प्रकाशित, मुझे यह साझा करते हुए गर्व हो रहा है कि मेरी प्रेग्नेंसी बाइबिल को FOGSI, भारत के स्त्री रोग विशेषज्ञों और प्रसूति रोग विशेषज्ञों के आधिकारिक निकाय द्वारा सत्यापित और अनुमोदित किया गया है। साथ ही @rujuta.diwekar, डॉ. सोनाली गुप्ता, और निमहंस की डॉ. प्रभा चंद्रा की मदद से ही यह संभन हो पाया है। इसके आगे करीना ने लिखा है कि मैं इसे आपके साथ साझा करने के लिए उत्साहित और नर्वस दोनों हूं। प्री-ऑर्डर लिंक मेरे इस बायो में है।


Tags:    

Similar News