Beyonce की फोटो पर ऋषि- फूल खिले गुलशन-गुलशन, लोग बोले- दारू ज्यादा हो गई
ऋषि कपूर ने जो फोटो पोस्ट की। जिसमें बियोंसे प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं। इसके साथ ही फोटो में एक फूलों से सजा गुलदस्ता भी नजर आ रहा है।;
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने एक बार फिर ऐसा ट्वीट किया जिससे वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। अपने ट्वीट के जरिए अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बार अमेरिकी सिंगर बियोंसे की प्रेग्नेंसी की एक फोटो पोस्ट की।
क्या है फोटो में ?
ऋषि कपूर ने जो फोटो पोस्ट की। जिसमें बियोंसे प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं। इसके साथ ही फोटो में एक फूलों से सजा गुलदस्ता भी नजर आ रहा है। गुलदस्ते में जो फूल रखे हैं, उन्हीं फूलों को बियोंसे ने अपने बालों में सजा रखा है।
यह भी पढ़ें ... Hahahaha ! वाह अरविंद बाबू, नई शर्ट नया स्वेटर, CBI Raid पक्की है
क्या लिखा ऋषि कपूर ने ?
फोटो पोस्ट करते हुए ऋषि ने लिखा' 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन'। जिसको लेकर वह ट्रोल हो गए।
यह भी पढ़ें ... ट्विटर पर बच्चे की अश्लील फोटो पोस्ट करने पर ऋषि कपूर के खिलाफ FIR दर्ज
ट्विटर यूजर्स के रिएक्शन
ऋषि कपूर के इस पोस्ट के बाद एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'सर ये दो पेग का असर है या आज फुल बोतल।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बाबा फिर से दारू ज्यादा हो गई... कम पिया करो... नशे में क्या-क्या पोस्ट करते हो... डाइल्यूटेड लिया करो एंड लाइट भी।
अगली स्लाइड में देखिए कुछ और ट्विटर यूजर के कमेंट्स ...