जल्द ही दिखेगी सैफ अली खान की निजी जिंदगी छोटे पर्दे पर, कुछ नहीं होगा FAKE

Update:2016-12-20 16:09 IST
जल्द ही दिखेगी सैफ अली खान की निजी जिंदगी छोटे पर्दे पर, कुछ नहीं होगा FAKE
  • whatsapp icon

मुंबई: एक्टर सैफ अली खान लिविंग विद अ सुपरस्टार-सैफ अली खान में अपनी निजी जिंदगी को शेयर करेंगे। इस शो का टेलीकास्ट टीएलसी चैनल पर होगा, जिसमें दर्शक सैफ की निजी और प्रोफेशनल लाइफ में जानेंगे।

इस शो पर सैफ ने कहा, कि उन्हें लगता है कि इस तरह के शो में सच्चाई और गहराई होनी चाहिए और इसमें सचमुच वह दिखाया जाना चाहिए, जो पर्सनल हो। वो चाहते हैं कि यह शो इतना सच्चा हो कि इसे वे अपने जीवन वृत्तांत को देख सके। वे इस शो के सभी दर्शकों को अपने विचार और अनुभव शेयर करने को इनवाइट किया है और सैफ उम्मीद करते है कि यह शो लोगों को पसंद आएगा। शो का निर्देशन फिल्मकार समर खान करेंगे। इसका प्रीमियर 2017 में किया जाएगा।

Tags:    

Similar News