लखनऊ: भाईसाहब, हम एक ऐसे देश में रह रहे हैं जहां पर हम लोग इंटिमेट होने पर कभी खुलकर बात नहीं करते लेकिन यहां आबादी लगातार बढ़ती जा रही है।
एक नजर इधर भी डालिए: सनी ने इंस्टा पर फोटो शेयर कर किया खुलासा, ये हैं उनके पति
यही नहीं, हम एजुकेशन सिस्टम में भी ‘सेक्स एजुकेशन’ को शामिल नहीं करते लेकिन ऐसी फ़िल्में देखना बहुत पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसी ही 6 फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जोकि इंटरनेट पर छाई हुई हैं। इन शॉर्ट, इंटरनेट पर ऐसी गैर-संस्कारी 6 चीजें जिन्होंने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है।
अन-फ्रीडम
ये फिल्म दो लेस्बियंस पर आधारित थी, जिसको सेंसर बोर्ड ने पहले तो बैन कर दिया लेकिन बाद में इसे रिलीज कर दिया गया।
द पेंटेड हाउस (चायम पूसिया विदु)
ये फिल्म न सिर्फ एक इंटेंस साइकोलॉजिकल ड्रामा थी बल्कि इसमें फीमेल न्यूडिटी भी दिखाई गई थी। ऐसे में सेंसर बोर्ड ने इसे बैन कर दिया था।
द पिंक मिरर (गुलाबी आइना)
ये फिल्म ट्रांससेक्सुंल्स पर आधारित थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे भी बैन कर दिया था।
वॉटर
वॉटर फिल्म विधवाओं पर आधारित एक फिल्म थी। इस फिल्म ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
लस्ट स्टोरीज
नेटफ्लिक्स पर प्रसारित लस्ट स्टोरीज औरतों की इच्छाओं पर आधारित एक सीरीज है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
लिपस्टिक अंडर माय बुर्का
विवादों में रही फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्क़ा' हमारे समाज में महिलाओं की आजादी को जकड़ने वाली बेड़ियों पर किस हद तक वार करती है। इस फिल्म को देखने के बाद पहली ही बार में सेंसर बोर्ड ने सेंसर सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था।