Ssc mts jobs: एसएससी का स्कोरकार्ड जल्द होगा जारी , जानें क्या है कटऑफ
Ssc mts 2024: SSC MTS की नौकरी के लिए स्कोरकार्ड जल्द ही जारी होने के उम्मीद है परिणाम के साथ cut ऑफ भी घोषित होंगी;
SSC MTS : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा MTS भर्ती लिखित परीक्षा का स्कोरकार्ड जल्द घोषित किए जाने की सम्भावना है। । स्कोरकार्ड जल्द ही अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in. पर अपलोड करवाया जाएगा। Ssc tier 1के अंक रिजल्ट जारी होने के बाद प्रकाशित किए जाएंगे।
कब जारी होगा स्कोर कार्ड?
SSC MTS अंक और स्कोरकार्ड आमतौर पर परीक्षा परिणाम जारी होने के 10 से 15 दिन बाद जारी कर दिए जाते हैं। Ssc mts
भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से 19 नवंबर, 2024 के मध्य किया गया था। कैंडिडेट्स को अपडेट के लिए नियमित रूप से अधिकृत वेबसाइट चेक करते रहने का परामर्श दिया जाता है
.स्कोर कार्ड में होंगे ये विवरण
Ssc mts स्कोर कार्ड 2024 में कुछ अहम जानकारी शामिल है, जिसकी detail निम्नवत है
अभ्यर्थी का नाम
रोल नंबर
पंजीकरण संख्या
वर्ग
जन्म तिथि
लिंग
अंक प्राप्त की
योग्यता स्थिति
कट-ऑफ अंक
विषयवार अंक
परीक्षा तिथि
अभ्यर्थी के हस्ताक्षर
Ssc mts चयन प्रक्रिया के लिए कैंडिडेट्स को टियर 1 और टियर 2 दोनों परीक्षाओं में न्यूनतम आहर्ता अंक प्राप्त करने की आवश्यकता पडती है। जबकि ये योग्यता अंक सुनिश्चित किये जा चुके हैं, कैंडिडेट्स के अर्जित किये गए कट-ऑफ अंकों से अलग होते हैं, ये कट ऑफ अंक प्रत्येक चरण के पश्चात सुनिश्चित किए जाते हैं और प्रत्येक चक्र के लिए भिन्न हो सकते हैं। वे अभ्यर्थी जो श्रेणी-वार कट-ऑफ अंकों को पूर्ण करते हैं या उससे अधिक कट ऑफ अंक सुनिश्चित किये गए हैं, वे ssc mts चयन आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित होंगे
सामान्य - 30% कट ऑफ तय की गयी है
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस - 25% कट ऑफ तय की गयी है
अन्य श्रेणियाँ - 20% कट ऑफ निश्चित की गयी है