शर्मनाकः दिल्ली एयरपोर्ट पर AIADMK सांसद ने DMK सांसद को पीटा

Update:2016-07-31 06:34 IST

नई दिल्लीः राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को शर्मनाक नजारा देखने को मिला। आरोप है कि एआईएडीएमके सांसद शशिकला पुष्पा ने डीएमके सांसद तिरुचि शिवा को सरेआम थप्पड़ मारे। कहा जा रहा है कि तिरुचि शिवा ने तमिलनाडु की सीएम जयललिता के खिलाफ कुछ कहा था, जिससे शशिकला भड़क उठीं।

घटना के बाद क्या हुआ?

-दोनों सांसदों के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर ये भिड़ंत हुई।

-एयरपोर्ट में मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने शिवा को शशिकला से बचाया।

-दोनों सांसद एक ही फ्लाइट से चेन्नई जाने वाले थे, लेकिन घटना के बाद शिवा दिल्ली में अपने घर लौट गए।

-उधर, शशिकला चेन्नई रवाना हो गईं।

शशिकला ने क्या कहा?

-शशिकला पुष्पा ने आरोप लगाया कि तिरुचि शिवा ने जयललिता के खिलाफ कुछ कहा था।

-उन्होंने कहा कि मैं अम्मा (जयललिता) के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकतीं।

-गुस्से में मैंने शिवा को चार थप्पड़ मारे।

शिवा ने क्या कहा?

-डीएमके सांसद तिरुचि शिवा का कहना है कि शशिकला ने ही उनके खिलाफ पहले कुछ कहा था।

-जब उन्होंने इसका जवाब दिया, तो शशिकला उन्हें थप्पड़ मारने लगीं।

फाइल फोटोः शशिकला (बाएं) और तिरुचि शिवा (दाएं)

Tags:    

Similar News