बिजनौर: एक दवा फैक्ट्री के मालिक ने जिले के ड्रग इंस्पेक्टर पर लाइसेंस रद्द करने की धमकी देकर 3 महीने तक रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। जब ड्रग इंस्पेक्टर की हर दिन डिमांड बढती गई तो इससे तंग आकर फैक्ट्री मालिक ने रिश्वत लेते हुए ड्रग इंस्पेक्टर की वीडियो क्लिप बना ली है। इतना ही नहीं फैक्ट्री मालिक उस ड्रग इंस्पेक्टर के खौफ के चलते उत्तराखंड में पलायन करने को मजबूर हो गया है।
क्या है मामला
-यूपी के बिजनौर जिले में तरुण कुमार की स्कामा फार्मा बायोटेक नाम से दवा कंपनी है।
-तरुण ने जिले के ड्रग इंस्पेक्टर मोहित कुमार दीप पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।
-तरुण का कहना है कि ड्रग इंस्पेक्टर मोहित एक दिन उनकी फैक्ट्री में आए और उनकी फैक्ट्री का निरीक्षण किया।
-निरीक्षण करने के बाद मोहित ने पहले तो अपनी गाडी का टैंक भरवाने को कहा और उसके साथ 30 हजार रुपए महीना लेने की बात कही।
-तरुण ने कहा की मोहित ने रुपए न देने पर फैक्टरी का लाइसेंस निरस्त करने की धमकी दी।
-तरुण ने मोहित को 3 महीनों तक 30 हजार रुपए महीना दिया।
देखें वीडियो ...
धीरे-धीरे डिमांड बढती गई
-तरुण का कहना है कि धीरे धीरे मोहित की डिमांड बढती गई।
-मोहित कुमार कभी शराब मांगता तो कभी किसी और चीज की डिमांड करता है।
रिश्वत लेते हुए बनाई वीडियो क्लिप
-तरुण का कहना है मोहित पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।
-तरुण ने कहा कि वह ड्रग इंस्पेक्टर के खौफ के चलते मजबूरन उत्तराखंड जाने को मजबूर हैं।
-हालांकि तरुण ने ड्रग इंस्पेक्टर की रिश्वत लेते हुए वीडियो क्लिप बना ली है।
क्या कहना है ड्रग इंस्पेक्टर का
-इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर मोहित कुमार दीप ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं।
-मोहित ने कहा कि कुछ समय पहले तरुण ने ही उनसे रूपए उधार लिए थे।
-जब उसने मुझे रूपए वापस किए तो मेरी वीडियो क्लिप बना ली है।