सियोल : भारतीय महिला हॉकी टीम का रविवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। इस ड्रॉ रहे मुकाबले के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया। कोरिया के खिलाफ खेले गए पांचवें और अंतिम मैच में भारतीय टीम के लिए वंदना कटारिया ने एकमात्र गोल किया, वहीं मेजबान देश के लिए बोमी किम ने गोल किया।
भारत और दक्षिण कोरिया दोनों टीमों ने पहले तीन क्वार्टर में गोल करने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन किसी भी टीम को सफलता हाथ नहीं लगी।
ये भी देखें : Shooting World Cup : अखिल ने विश्व कप में जीता सोना
चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने अपने खेल में और भी तेजी की। वंदना ने कप्तान रानी से मिले पास को कोरिया के गोल पोस्ट तक पहुंचाया और भारत को 1-0 की बढ़त दी।
इसके बाद, भारत की ओर से हासिल की गई इस बढ़त को बोमी ने कोरिया के लिए दागे गए अपने गोल के दम पर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच यह मैच बराबरी पर समाप्त हो गया।