इलाहाबादः पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने एक पोस्टर से पीएम मोदी और उनकी सरकार पर हमला बोला। इलाहाबाद के सिविल लाइंस इलाके में एनएसयूआई ने जो पोस्टर लगाया, उसमें मोदी सरकार के कार्यकाल को बदनाम बताया गया था।
क्या लिखा गया था पोस्टर में?
-पोस्टर में नेहरू को दमखम वाला नेता बताया गया था।
-इसमें कहा गया था कि नेहरू के दम से ही देश मंगल ग्रह तक पहुंचा।
-इसमें लिखा गया, 'नेहरू के शहर में तुम्हारा क्या काम है, तेरे दो साल का कार्यकाल तो बदनाम है।'
यह भी पढ़ें...VIDEO: मुसलमानों ने योगी को बताया TIGER, पोस्टर में बाकी नेता गधे
क्यों लिया नेहरू के शहर का नाम?
-12 और 13 जून को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इलाहाबाद में है।
-इसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत सभी बड़े नेता शामिल होंगे।
-पीएम नरेंद्र मोदी भी कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।
-ऐसे में एनएसयूआई ने गाने की तर्ज पर शाह-मोदी पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें...फेसबुक पर प्रियंका के लिए पोस्टर कैंपेन, दीदी इज कमिंग सून इन UP
पहले भी दोनों दलों के आ चुके हैं पोस्टर
बता दें कि पहले भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कई बार पोस्टर युद्ध हो चुका है। इसके साथ ही केशव मौर्या को कृष्ण बताते हुए और मायावती को काली के रूप में स्मृति ईरानी का कटा सिर हाथ में लिए हुए दिखाया जा चुका है। ऐसे पोस्टरों को लेकर विवाद भी खूब हुआ था।