मुलायम की पत्नी बोलीं- मुझे साधना गुप्ता नहीं, यादव बोलो, अखिलेश-प्रतीक मेरी दो आंखें

समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव अपनी दूसरी पत्नी साधना और छोटी बहू अपर्णा संग सैफई में वोट डाला

Update: 2017-02-19 07:06 GMT
मुलायम की दूसरी पत्नी बोलीं- मुझे साधना गुप्ता नहीं, यादव बोलो, अखिलेश-प्रतीक मेरी दो आंखे

 

इटावा: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने रविवार (19 फरवरी) को अपनी दूसरी पत्नी साधना और छोटी बहू अपर्णा संग सैफई में वोट डाला। वोट डालने के बाद मुलायम की पत्नी साधना ने भावुक होकर बोला 'मुझे साधना गुप्ता नहीं, साधना यादव कहिए'। उन्होंने कहा कि अखिलेश को जब कोई सौतेला बेटा कहता है तो मुझे बहुत बुरा लगता है। अखिलेश और प्रतीक मेरी दो आंखें हैं। मैंने कभी दोनों को अलग नहीं समझा। मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा लखनऊ के कैंट विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी हैं।

यह भी पढ़ें ... CM अखिलेश यादव ने किया मतदान, कहा- प्रदेश के विकास के लिए दिया वोट

बता दें कि रविवार (19 फरवरी) को यूपी विधानसभा चुनाव-2017 के तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसके लिए कुल 826 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 106 महिलाएं हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने इटावा की जसवंतनगर सीट पर अपना वोट डाला। सैफई, शिवपाल की जसवंत नगर सीट में ही आता है।

अगली स्लाइड में जानिए और क्या कहा मुलायम की पत्नी साधना ने ?

परिवार में कोई सौतेलापन नहीं

-साधना ने कहा कि हमारे परिवार में सौतेलापन है ही नहीं।

-हमने उसकी शादी उसकी कराई।

-उसे एमपी लड़ाया, बच्चे हुए, हमारी बहू है, हमारा बेटा है।

गंदा बोलने वाले से राक्षस भी हारे

-साधना ने कहा कि गंदा बोलने वालों को क्या जवाब दिया जाए।

-गंदा बोलने वाले से तो राक्षस भी हार गए।

-बहस करने वालों को जवाब दिया जा सकता है।

-गंदा बोलने वालों को क्या जवाब दिया जाए।

यह भी पढ़ें ... जसवंत नगर: शिवपाल यादव के काफिले पर पत्थरबाजी, बोले- धमकी भी मिली थी

मुलायम ने क्या कहा ?

-वहीँ वोट डालने के बाद मुलायम सिंह यादव ने कहा पूरे प्रदेश में बहुमत मिलेगा।

-उन्होंने कहा कि अकेले समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी।

-यूपी ने मोदी को नहीं, समाजवादी पार्टी को ही गोद लिया है।

-यूपी में काफी काम हुआ है और अखिलेश यूपी का दोबारा सीएम जरूर बनेगा।

-शिवपाल यादव, अखिलेश की सरकार में मंत्री बनेंगे।

अगली स्लाइड में जानिए क्या बोले अखिलेश यादव ....

मतदान के बाद सीएम अखिलेश यादव ने कहा, विकास के लिए साइकिल को आगे बढ़ाना है। गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के रूप में साइकिल को हाथ का साथ मिला है, अब साइकिल को हाथ का साथ मिला है तो ये और तेज चलेगी।’

पार्टी में भीतरघात के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘चुनाव में इसकी कोई गुंजाईश नहीं है।’ उन्होंने कहा, नेताजी ने पार्टी के लिए वोट मांगा है। सीएम ने कहा, ‘हमने भी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस-सपा गठबंधन की सरकार बनेगी।’

वहीं, सीएम अखिलेश की पत्नी और यादव खानदान की बड़ी बहू डिंपल यादव वोट डालने बेटी के साथ कन्नौज पहुंचीं। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार भी चुनाव में हम सरकार बनाने जा रहे हैं। पहले और दूसरे चरण की तरह इस चरण में भी अब तक पॉजीटिव रिपोर्ट्स आ रही हैं। हमारा पूरा फोकस अब सरकार बनाने पर है और सब सिर्फ पार्टी के भविष्य के बारे में सोच रहे हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें साल 2012 में 69 में से कितनी सीट सपा के खाते में आईं ...

तीसरे चरण में इन 12 जिलों में हो रही है वोटिंग

तीसरे चरण में जिन 12 जिलों में चुनाव हो रहे हैं वो हैं …

बाराबंकी

सीतापुर

लखनऊ

कानपुर

उन्नाव

कानपुर देहात

औरैया

मैनपुरी

इटावा

कन्नौज

हरदोई

फर्रुखाबाद

साल 2012 में 69 में 55 सीट सपा के खाते में आईं

-पिछले चुनाव में सपा ने 69 में से 55 सीटें जीती थी।

-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को मात्र 6 सीटें ही हासिल हुई थी

-जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सिर्फ 5 सीटें मिल पाई थी।

-दो सीटें कांग्रेस को मिली थी।

-एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीता था।

Tags:    

Similar News