खुलासाः अमेरिका के CIA अफसर को पाक की ISI ने दिया था जहर

Update: 2016-05-07 06:39 GMT

वॉशिंगटनः पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के अफसर को जहर दिया था। ये दावा कुछ अमेरिकी अफसरों ने किया है। इसके बाद अमेरिका ने अपने डिप्लोमैट्स को पाकिस्तान से निकालने का प्लान तक तैयार कर लिया था।

क्या हुआ खुलासा?

-मई 2011 में अल-कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन को मारने के बाद दिया जहर।

-पाकिस्तान में तैनात सीआईए स्टेशन अफसर को दिया गया जहर।

-अमेरिकी अखबार 'द वॉशिंगटन पोस्ट' में छपी खबर में खुलासा।

किस तरह दिया गया जहर?

-पाकिस्तान में तत्कालीन सीआईए स्टेशन चीफ को परिसर से बाहर ले गए।

-ओसामा को मारने, मुंबई अटैक में आईएसआई पर उंगली उठाने से आईएसआई थी खफा।

-सीआईए के एक स्टेशन चीफ जोनाथन बैंक को तुरंत अमेरिका ने वापस बुला लिया।

-दोनों देशों के बीच रिश्तों में भी आ गई थी कड़वाहट।

नए सीआईए स्टेशन चीफ ने क्या किया?

-जोनाथन बैंक की जगह मार्क केल्टन सीआईए के नए स्टेशन चीफ बने।

-रूस मामलों के विशेषज्ञ केल्टन ने कहा कि पाक पर भरोसा नहीं कर सकते।

-आईएसआई को सहयोगी की जगह दुश्मन जैसा माना जाने लगा।

-इसी योजना पर सात महीने के कार्यकाल में मार्क केल्टन काम करते रहे।

-आईएसआई के कई जगह केल्टन ने मुश्किलें बढ़ाईं।

Tags:    

Similar News