अपने ही घर में घिरने लगा आतंकी हाफिज सईद, पार्टी पर लगेगा बैन !

अंतर्राष्ट्रीय मंच में कई बार फजीहत झेल चुके पाकिस्तान ने भी अब जमात उद दावा प्रमुख आतंकी सरगना हाफिज सईद की पार्टी पर बैन लगाने के मांग की है।

Update: 2017-09-29 23:57 GMT
अपने ही घर में घिरने लगा आतंकी हाफिज सईद, पार्टी पर लगेगा बैन !

इस्लामाबाद : अंतर्राष्ट्रीय मंच में कई बार फजीहत झेल चुके पाकिस्तान ने भी अब जमात उद दावा प्रमुख आतंकी सरगना हाफिज सईद की पार्टी पर बैन लगाने की मांग की है। पाकिस्तान सरकार ने देश के चुनाव आयोग से मुंबई आतंकी हमले के गुनाहगार हाफिज सईद की पार्टी को बैन करने की मांग की है। अमेरिका सईद को इंटरनेशनल टेररिस्ट घोषित कर चुका है। अमेरिका ने हाफिज सईद पर 10 मिलियन डॉलर का ईनाम घोषित कर रखा है। इसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है।

यह भी पढ़ें ... अब पछतावे होत क्या, जब आतंकी हाफिज ने बर्बाद कर दिया देश !

हाफिज सईद ने मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) नाम से एक पार्टी का गठन कर रजिस्ट्रेशन के लिए आयोग में अर्जी दी है। उसकी इस पार्टी के सहारे पाकिस्तान की राजनीति में अपना प्रभुत्व हासिल करने की मंशा है। हाफिज सईद की इसी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को भांपते हुए पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। पाकिस्तान के चुनाव आयोग के प्रवक्ता हारून शिनवारी ने बताया कि वे अगले महीने मिल्ली मुस्लिम लीग की स्थिति का आकलन करेंगे।

यह भी पढ़ें ... पाकिस्तान : JUD सुप्रीमो हाफिज सईद की नजरबंदी एक महीने बढ़ी

क्या कहा गया है पत्र में ?

मिल्ली मुस्लिम लीग को राजनीतिक पार्टी के रूप में मान्यता ना दी जाए।

उस पर बैन लगाया जाए।

मिल्ली मुस्लिम लीग का संबंध लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा जैसे आतंकी संगठनों से है।

यह भी पढ़ें ... शब्बीर का हाफिज कनेक्शन, आतंक के लिए पाक से मिलता था पैसा

हाफिज सईद की नजरबंदी एक महीने बढ़ी

हाफिज सईद मुंबई में नवंबर 2008 में हुए आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड है। इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी। भारत बार-बार इस हमले के लिए उसे सजा देने की मांग करता रहा है और मंगलवार को पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवादी जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद की नजरबंदी एक महीने के लिए बढ़ा दी है। जमात-उद-दावा का चीफ इस साल 31 जनवरी से नजरबंद है। पंजाब सरकार ने 31 जनवरी को आतंकवाद निरोधक अधिनियम, 1997 के तहत सईद और उसके चार सहयोगियों को 90 दिनों के लिए नजरबंद किया था।

यह भी पढ़ें ... पहली बार बोला PAK- भारत ही नहीं, हमारे लिए भी खतरा है मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद

Tags:    

Similar News