जयपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महानायक अमिताभ बच्चन को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में शुभकामना संदेश लिखा। उन्होंने लिखा, ‘‘आला सिने हस्ती तथा समाज व राष्ट्र निर्माण के अभियानों के प्रबल पक्षधर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनायें - राष्ट्रपति कोविन्द ।’’ बिग बी का आज 75वां जन्मदिन है। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था। मोदी ने भी बिग बी को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘‘जन्मदिन मुबारक हो अमिताभ बच्चन।
यह भी पढ़ें....75वें जन्मदिन देखिए अमिताभ बच्चन की RARE PHOTOS
आला सिने हस्ती तथा समाज व राष्ट्र निर्माण के अभियानों के प्रबल पक्षधर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनायें – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) 11 October 2017
Birthday wishes to Amitabh Bachchan, film icon as well as unstinting advocate of social causes & nation building missions #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) 11 October 2017
Happy birthday @SrBachchan! India is proud of his cinematic brilliance & support to many social causes. I pray for his long & healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) 11 October 2017
भारत को उनकी सिनेमाई प्रतिभा और कई सामाजिक कार्यों में योगदान पर गर्व है। मैं उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’ ‘आनंद’, ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘दीवार’, ‘शहंशाह’, ‘शोले’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘लावारिस’, ‘डॉन’ , ‘सरकार’, ‘ब्लैक’, ‘बागबान’, आदि उनके करियर की हिट फिल्मों में शामिल हैं। अमिताभ को चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने 15 फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते हैं। अमिताभ पद्म श्री (1984) , पद्म भूषण (2001), पद्म विभूषण (2015) भी प्राप्त कर चुके हैं। इन दिनों वह छोटे पर्दे पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की मेजबानी करते नजर आ रहे हैं।