मोदी सरकार ‘प्रस्थान लाउंज’ में : आनंद शर्मा

शर्मा ने मोदी पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी भाषा ‘‘पूरी तरह कड़वाहट तथा हिंसा से भरी’’ होती है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी सरकार प्रस्थान लाउंज में है। लोगों को धमकाने और गुमराह करने का इसका समय पूरा हो गया है।’’

Update:2019-04-04 16:59 IST

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ‘प्रस्थान लाउंज’ में है और लोगों को ‘‘धमकाने तथा गुमराह करने’’ का इसका समय खत्म हो गया है।

ये भी देखें:जल्द इस्तीफा दे सकते हैं राज्यपाल कल्याण सिंह

शर्मा ने मोदी पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी भाषा ‘‘पूरी तरह कड़वाहट तथा हिंसा से भरी’’ होती है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी सरकार प्रस्थान लाउंज में है। लोगों को धमकाने और गुमराह करने का इसका समय पूरा हो गया है।’’

वह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महाराष्ट्र के गोंडिया जिले में बुधवार को एक जनसभा में कांग्रेस के घोषणापत्र की आलोचना किए जाने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

शर्मा ने कहा कि मोदी 2014 में किए गए वायदों के बारे में नहीं बोल रहे हैं और न ही इस पर कि क्या उन्होंने वायदों को पूरा किया?

उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इसकी जगह वह अपने विरोधियों को जेल भेजने के बारे में बात कर रहे हैं। लोगों को जेल भेजने में पांच साल नहीं लगते।

ये भी देखें:त्रिपुरा: तूफान आने की घटना में एक महिला की मौत, करीब 6,000 लोग बेघर हुए

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी को अपने खराब प्रदर्शन तथा इस बारे में चर्चा करनी चाहिए कि उन्होंने लोगों से किस तरह धोखा किया।

(भाषा)

Tags: