चैम्पियंस ट्रॉफी में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसके लिए हम मांफी मांगते हैं

Update:2017-06-14 20:33 IST
चैम्पियंस ट्रॉफी में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसके लिए हम मांफी मांगते हैं
  • whatsapp icon

डरबन : टीम के चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप दौर में से ही बाहर हो जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने माफी मांगी है। दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड में खेली जा रही चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी में सिर्फ श्रीलंका को ही मात दे पाई थी जबकि भारत और पाकिस्तान के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था।

हमेशा प्रबल दावेदार के रूप में उतरने वाली दक्षिण अफ्रीका 1998 के बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट्स नहीं जीत पाई है। 1998 में ही उसने चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

डिविलियर्स को मौजूदा दौर का महान बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, "इस साल चैम्पियंस ट्रॉफी में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके लिए हम मांफी मांगते हैं। हम अपने खेल को और बेहतर करने के लिए लगातार मेहनत करते रहेंगे।"

 

 

Tags:    

Similar News