PHOTOS: महान फुटबॉलर पेले ने की तीसरी शादी, 33 साल छोटी है जीवनसाथी

Update:2016-07-10 18:30 IST
PHOTOS: महान फुटबॉलर पेले ने की तीसरी शादी, 33 साल छोटी है जीवनसाथी
  • whatsapp icon

[nextpage title="next" ]

pele-01
तीसरी पत्नी मार्सिया चेबेले संग फुटबॉलर पेले

रियो डि जेनेरियो: 75 साल के ब्राजील के महान दिग्गज फुटबॉलर पेले ने शनिवार को 42 साल की मार्सिया चेबेले के साथ 6 साल तक डेटिंग करने के बाद साओ पाउलो में शादी की पेले की यह तीसरी शादी है। पेले ने शादी का प्रोग्राम ज्यादा बड़े स्तर पर नहीं रखा। उन्होंने यह शादी बड़े ही शांत तरीके से की।

साल 1980 में हुई थी मुलाकात

-फुटबॉलर पेले और मार्सिया चेबेले साल 1980 में पहली बार एक इवेंट के दौरान न्यूयाॅर्क में मिले थे, लेकिन दोनों के बीच 2010 में डेटिंग शुरू हुई।

-मार्सिया एक बिजनेस वुमन हैं, जो मूलत: जापान की हैं और ब्राजील में रहती हैं।

दो शादी से हैं 5 बच्चे

पेले इससे पहले दो शादी कर चुके हैं। उनकी पहली शादी रोसमेरी चोलबी से हुई थी जिनसे उनको तीन बच्चे हैं जबकि उनकी दूसरी शादी एक्ट्रेस एसिरिया नासीमेंटो से हुई थी, इस शादी से भी पेले के दो बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें ... दिग्गज फुटबॉलर पेले का फैसला, ट्रॉफी से लेकर जूते तक करेंगे नीलाम

3 बार ब्राजील को बनाया वर्ल्ड चैम्पियन

-पेले 3 बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं।

-पेले ने अपने करियर में 1363 मैच खेले और 1281 गोल किए।

-इसमें से 91 गोल उन्होंने ब्राजील की तरफ से किए।

आगे की स्लाइड्स में देखिए और फोटोज ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

Tags:    

Similar News