हॉकी विश्व कपः पाक-जर्मनी होंगे आमने-सामने,दूसरे मुकाबले में आज नीदरलैंड से भिडेगा मलयेशिया

भुवनेश्वर में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप में आज शनिवार को दो मुकाबले होंगे। दोनों ही मुकाबले ग्रुप डी के होंगे। पहले मैच में नीदरलैंड्स का मुकाबला मलेशिया से होगा। दूसरे मैच में पाकिस्तान और जर्मनी आमने-सामने होंगे।

Update: 2018-12-01 10:56 GMT

भुवनेश्वर: भुवनेश्वर में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप में आज शनिवार को दो मुकाबले होंगे। दोनों ही मुकाबले ग्रुप डी के होंगे। पहले मैच में नीदरलैंड्स का मुकाबला मलेशिया से होगा। दूसरे मैच में पाकिस्तान और जर्मनी आमने-सामने होंगे।

यह भी पढ़ें ......हॉकी विश्व कप: हैट्रिक लगाने के इरादे से आयरलैंड के खिलाफ उतरेगा ऑस्ट्रेलिया

दुनिया की चौथे नंबर की टीम नीदरलैंड में जेरोम हर्टजबर्गर, मिर्को प्रुइजर और थियरे ब्रिंकमैन जैसे स्ट्राइकर और बिली बाकर जैसे मिडफील्डर हैं।.

यह भी पढ़ें ......हॉकी विश्व कप: अर्जेंटीना और स्पेन के बीच मुकाबला आज, काटे की होगी टक्कर

मलयेशिया टीम में फैज जलील, सारी बंधुओं- फैजल और फित्री जैसे स्ट्राइकरों के तेज हमलों से बाजी पलटने को तैयार है।

यह भी पढ़ें ......महिला हॉकी विश्व कप : शूटआउट में हारी भारतीय टीम, सेमीफाइनल का सपना टूटा

बेहतरीन स्ट्राइक लोरियन फुश्च और क्रिस्टोफर रुइर ,टिम हर्जब्रुख के साथ तोबियाज हाउक औरा मैट ग्रैमबुश जैसे दमदार मिडफील्डर से सुसज्जित जर्मनी की टीम आक्रमण को तैयार है।

सभी 16 देशों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। भारत ग्रुप सी में हैं। इस ग्रुप में बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी हैं।

यह भी पढ़ें ......महिला हॉकी विश्व कप: प्लेऑफ मुकाबले में आज इटली से भिड़ेगा भारत

मैचों का कार्यक्रम पूल डी

मलयेशिया वि. नीदरलैंड , शाम 5 बजे से

जर्मनी वि. पाकिस्तान , शाम 7 बजे से

यह भी पढ़ें ......महिला हॉकी विश्व कप: प्लेऑफ मुकाबले में आज इटली से भिड़ेगा भारत

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस/HD

Tags:    

Similar News