IND vs ENG : इंग्लैंड ने 31 रनों से हराया, भारत के विजय अभियान को लगा झटका

बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे वर्ल्ड कप-2019 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया है।  इसी के साथ इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी बरकरार है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पिछले 27 साल का सूखा भी खत्म किया है और वर्ल्ड कप में भारत पर 27 साल बाद जीत हासिल की है।

Update: 2019-06-30 09:54 GMT
ind vs eng

बर्मिंघम: बर्मिंघम के एजबेस्टन में आज वर्ल्ड कप-2019 का सबसे कड़ा मुकाबला भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया । जिसमे इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में एक बदलाव करते हुए । विजय शंकर की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया । इंग्लैंड ने 50 ओवरों में अपने 7 विकेट खोकर 337 रन बनाये और भारत को एक भरी भरकम 338 रनों का लक्ष्य दिया ।

इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराया

बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे वर्ल्ड कप-2019 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी बरकरार है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पिछले 27 साल का सूखा भी खत्म किया है और वर्ल्ड कप में भारत पर 27 साल बाद जीत हासिल की है।

ये भी देखें : दो भाईयों ने मिल कर की अश्लील हरकत, जाने क्या है पूरा मामला?

इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी सूरत में भारत को हराना होगा, लेकिन पिछले 27 साल से वर्ल्ड कप में इंग्लैंड भारत को नहीं हरा पाया है।

जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी के लिए उतर थे ।

इंग्लैंड - बैटिंग

रन बाल 4s 6s

जेसन रॉय - 66 57 7 2

जॉनी बेयरस्टो - 111 109 10 6

जियो रूट - 44 52 2 0

मोर्गन - 1 9 0 0

बेन स्टोक्स - 79 54 6 3

जोश बटलर - 20 8 1 2

क्रिश वोक्स - 7 5 1 0

प्लंकेट - 1 4 0 0

आर्चर - 0 0 0 0

 

भारत - बालिंग

ओवर मेडन रन विकेट

मोहम्मद शमी - 10 1 69 5

जसप्रीत बूमरा - 10 1 44 1

यजुवेंद्र चहल - 10 0 88 0

हार्दीक पंड्या - 10 0 60 0

कुलदीप यादव - 10 0 72 1

50 में ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 337 /7 है।

ये भी देखें : कंधार में तालिबान ने किया आत्मघाती हमला, आठ लोगों की मौत

 

भारत को 338 का टारगेट

भारत को 338 का टारगेट इंग्लैंड की टीम ने दिया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की टीम ने बेयरस्टो के 111 रन, जेसन रॉय के 66 रन और बेन स्टोक्स की धमाकेदार 79 रनों की पारी की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए। भारत की तरफ से शमी ने 10 ओवर में 69 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं, बुमराह ने 10 ओवर में 1 विकेट लेकर 44 रन दिए।

बता दें कि भारत ने अभी तक 288 से ज्यादा का स्कोर वर्ल्ड कप में चेज नहीं कर पाया है।

केएल और रोहित ने की पारी की शुरुआत

पारी की शुरुआत केएल और रोहित ने की भारत के लिए अच्छी बात यह है कि के एल राहुल फिट हैं और रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आए हैं। पहले ओवर में सिर्फ एक रन आए।

भारत - बैटिंग रन बाल 4s 6s

के एल राहुल - 0 9 0 0

रोहित शर्मा - 102 109 15 0

विराट कोहली - 66 76 7 0

ऋषभ पंत - 32 29 4 0

हार्दिक पंड्या - 45 33 4 0

एम एस धोनी - 42 31 4 0

केदार जाधव - 12 13 1 0

इंग्लैंड- बालिंग

ओवर मेडन रन विकेट

क्रिश वोक्स- 9 3 46 2

जोफ्रा आर्चर- 9 0 38 0

प्लंकेट - 10 0 55 3

मार्क वुड - 9 0 68 0

आदिल राशिद - 6 0 40 0

बेन स्टोक्स - 4 0 34 0

50 में ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 337 /7 है।

केएल राहुल आउट

क्रिस वोक्स ने भारत को पहला झटका देते हुए केएल राहुल बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया ।

 

 

 

 

Tags:    

Similar News