मेलबर्न में दिखा भारतीय बल्‍लेबाजों का दम, दूसरे दिन स्‍कोर 361/5

मेलबर्न टेस्‍ट के दूसरे दिन के तीसरे सत्र तक भारतीय बल्‍लेबाजों का वेहतरीन खेल दिखाई दिया। भारत ने 5 विकेट गंवाकर 361 रन बनाए हैं। दिन का खेल शुरू होते पुजारा ने वेहतरीन 106 रन शतकीय पारी खेली। उनका विकेट आस्ट्रेलिया पेट कमिंस ने लिया। वहीं दूसरी ओर कोहली ने 82 रन बनाकर शतक बनाने से चूके।विराट को बेंदबाज स्टार्क ने ऐरेन फिंच के हाथों कैच कराया।

Update: 2018-12-27 05:04 GMT

मेलबर्न : मेलबर्न टेस्‍ट के दूसरे दिन के तीसरे सत्र तक भारतीय बल्‍लेबाजों का वेहतरीन खेल दिखाई दिया। भारत ने 5 विकेट गंवाकर 361 रन बनाए हैं। दिन का खेल शुरू होते पुजारा ने वेहतरीन 106 रन शतकीय पारी खेली। उनका विकेट आस्ट्रेलिया पेट कमिंस ने लिया। वहीं दूसरी ओर कोहली ने 82 रन बनाकर शतक बनाने से चूके।विराट को बेंदबाज स्टार्क ने ऐरेन फिंच के हाथों कैच कराया। रहाणे 34 रन बना कर लायन की गेंद पर एलबीडब्लू का शिकार हो गए। इसके पहले भारत ने पहले दिन के खेल में मयंक और हनुमा विहारी के रूप में दो विकेट गंवाए थे।

यह भी पढ़ें ........INDIA vs AUSTRALIA, 2nd T20: बारिश ने खेल बिगाड़ा, रद्द हुआ मैच

गौरतलब है कि इस साल पुजारा का विदेशी जमीन पर ये तीसरा शतक था। जो उनके कैरियर के लिए एक उपलब्धि है।

Tags:    

Similar News