विंबलडन: बोपन्ना-द्राबोव्स्की की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में हारी, तीसरे सेट में पलटी बाजी

Update: 2017-07-14 10:09 GMT
फ्रेंच ओपन: मिश्रित युगल वर्ग में बोपन्ना-डाब्रोव्स्की से हारी सानिया-डोडिग की जोड़ी

विंबलडन में भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनकी कनाडा की जोड़ीदार गैब्रिएला द्राबोव्स्की साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

बोपन्ना और द्राबोव्स्की की जोड़ी को गैरवरीय फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेने और ब्रिटेन की हीदर वाटसन की जोड़ी ने गुरुवार देर रात खेले गए मैच में मात दी।

कोटिंनेन और हीदर की जोड़ी ने बोपन्ना और द्राबोव्स्की की जोड़ी को तीन सेट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 6-7 (4-7), 6-4, 7-5 से मात दी। यह मुकाबला दो घंटे तक चला।

सेमीफाइनल में हीदर और कोंटिनेन की जोड़ी का सामना ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस और रूस की एलेना वेसनिना की जोड़ी से होगा।

इस जोड़ी ने गैरवरीय जर्मनी के आंद्रे बेजेमैन और अमेरिका की निकोले मेलिचार की जोड़ी को 7-5, 6-4 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बोपन्ना और द्रबोव्स्की की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए काफी कड़े मुकाबले में पहला सेट अपने नाम किया।

लेकिन कोंटिनेन और वाटसन ने दूसरे सेट में आसानी से जीत दर्ज की।

तीसरे सेट में मुकाबला काफी रोचक रहा, जहां बोपन्ना और द्राबोव्स्की काफी मशक्कत के बाद भी जीत हासिल नहीं कर पाए।

-आईएएनएस

Similar News