सारा तेंदुलकर का फर्जी अकाउंट बनाने वाला गिरफ्तार,धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Update:2018-02-09 10:53 IST

मुंबई: मुंबई के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर उसका गलत इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) अकबर पठान ने बताया कि साइबर पुलिस ने 2 दिन पहले नितिन शिसोदे (39) को गिरफ्तार कर लिया। पठान ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि अंधेरी में रहने वाले इस व्यक्ति ने हिन्दी फिल्म जगत के कई सितारों का फर्जी अकाऊंट भी बना रखा था।

यह पढ़ें...सचिन की बेटी सारा से बदतमीजी करने वाला युवक प. बंगाल से गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि साइबर अपराध शाखा की टीम ने नितिन शिसोदे के आवास से 1 लैपटॉप, 2 मोबाइल फोन और राऊटर जब्त किया। शिसोदे के खिलाफ भा.दं.सं. और आई.टी. कानून के तहत प्रतिरूपण, धोखाधड़ी और मानहानि का मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News