Sourav Ganguly Car Accident: बाल बाल बचे दादा, सौरभ गांगुली की कार का एक्सीडेंट

Sourav Ganguly Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरभ गांगुली के कार का एक्सीडेंट हो गया है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-21 13:00 IST

Sourav Ganguly Car Accident (Credit: Social Media)

Sourav Ganguly Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरभ गांगुली के कार का एक्सीडेंट हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ ये हादसा तब हुआ जब वह बर्धमान में एक समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। बर्दवान जाते समय अचानक ही एक लॉरी बीच में आ गई जिसके कारण गाड़ी को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी। हालांकि, राहत की बात ये है कि ना तो दादा को और ना ही उनके साथ मौजूद कोई घायल हुआ है।


सौरभ गांगुली के कार का हुआ एक्सीडेंट

भारतीय पूर्व खिलाड़ी सौरभ गांगुली के कार का एक्सीडेंट हो गया है। अच्छी बात ये है कि सौरभ गांगुली को कोई चोट नहीं आई है। दरअसल सौरव गांगुली दुर्गापुर एक्सप्रेसवे से गुजर रहा था। तभी ओवर टेक करते समय एक लॉरी दादा की गाड़ी के सामने आ गई। लेकिन ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत ब्रेक मारा, जिससे सौरव गांगुली को कोई चोट नहीं आई। लेकिन सौरव गांगुली के पीछे की गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं। हालांकि, किसी को भी कोई चोट नहीं पहुंची है। सौरभ गांगुली के काफिले की दो कारों को मामूली नुकसान ही पहुंचा है। सौरव गांगुली को बर्धमान विश्वविद्यालय जाने से पहले करीब 10 मिनट तक सड़क पर इंतजार करना पड़ा। सड़क दुर्घटना की खबर के बाद स्थानीय लोग भी वहां मौके पर जमा हो गए। 

जानकारी के लिए बता दें कि, सौरव गांगुली बर्दवान विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। तभी ये हादसा हुआ। सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं। सौरभ गांगुली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। 

सौरव गांगुली की इस एक्सीडेंट ने ऋषभ पंत की एक्सीडेंट की याद ताजा कर दी। जब पंत दिसम्बर 2022 की सुबह कुछ इसी तरह कार एक्सीडेंट का शिकार हुए थे। जिसके बाद पंत डेढ़ साल तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहे थे। 

Tags:    

Similar News