न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से आउट हुए रैना, धर्मशाला में होगा मुकाबला

Update: 2016-10-13 12:37 GMT

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सुरेश रैना वायरल फीवर की वजह से 16 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे। इस सीरीज में पांच मैच खेले जाएंगे। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने दी। रैना ने अपना आखिरी वनडे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2015 में खेला था। इस मैच में वो महज 12 रन बनाकर आउट हो गए थे।



टेस्ट में नंबर वन बनने और न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करने के बाद अब धोनी एंड कंपनी वनडे की जंग के लिए तैयार है। पहले वनडे के लिए टीम इंडिया कप्तान धोनी के साथ धर्मशाला पहुंच चुकी है।



फॉर्म ने करवाया रैना को बाहर

सुरेश रैना को आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया और सिलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में फिर एक मौका दिया है। रैना अब तक वनडे में पांच हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।

सीरीज का पहला मैच पहला 16, अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 20 अक्टूबर को दिल्ली में होगा। तीसरा मैच 23 अक्टूबर को मोहाली, चौथा 26 अक्टूबर को रांची और आखिरी वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

Similar News