अमेरिका की Tori Bowie बनीं 100 मीटर रेस में वर्ल्ड चैंपियन

अमेरिका की टोरी बोवी ने आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

Update: 2017-08-07 09:31 GMT
विश्व एथलेटिक्स: अमेरिका की बोवी महिला 100 मीटर विश्व चैम्पियन

लंदन: अमेरिका की टोरी बोवी ने आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। बोवी ने रविवार रात इस स्पर्धा में 10.85 सेकेंड का समय निकालते हुए यह खिताब हासिल किया।

वह इस चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में कांस्य पदक जीतने में सफल रही थीं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने पदक के रंग को बदल लिया।



आइवरी कोस्टा की मैरी जोसे, बोवी से बेहद करीबी अंतर से चूक गईं। मैरी ने 10.86 सेकेंड का समय निकालते हुए रजक पदक हासिल किया। नीदरलैंडस की डेफ्ने स्कीपर्स 10.96 सेकेंड का समय निकालते हुए कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं।

विश्व चैंपियनशिप पिछले संस्करण में डेफ्ने ने सिल्वर मेडल जीता था, लेकिन इस बार उन्हें कांस्य से ही संतोष करना पड़ा।

Similar News