महंगे हुए Samsung के ये फोन, अब खर्च करने होंगे इतने ज्यादा रुपये

Samsung increased prices: Xiaomi, Realme समेत सैमसंग का भी नाम अब सामने आ रहा है। सैमसंग स्मार्टफोन ने M-सीरीज, F-सीरीज और A-सीरीज की कीमत में बढ़ोत्तरी की है।

Newstrack :  Network
Published By :  Monika
Update:2021-07-09 15:45 IST

Samsung phone (photo : social media )

Samsung increased prices: स्मार्टफ़ोन कंपनियों ने पिछले कुछ समय से अपने फोन की कीमतों को बढ़ाया है। जिसमें Xiaomi, Realme समेत सैमसंग का भी नाम अब सामने आ रहा है। सैमसंग स्मार्टफोन ने M-सीरीज, F-सीरीज और A-सीरीज की कीमत में बढ़ोत्तरी की है।

बता दें, Samsung ने अपने इन सभी स्मार्ट फोन में 500 रुपये का इजाफा कर दिया है। चलिए जानते है अब क्या है इसकी कीमत।

Samsung के Galaxy A12, Galaxy M02s और Galaxy F02s अपनी बदली कीमत के साथ फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर मिल रहे हैं।

-पहले जहा Galaxy A12 12,999 रुपये थी वहीं अब13,499 रुपये में मिल रहा है।

-Galaxy A12 की कीमत पहले 13,999 रुपये थी, अब 14,499 रुपये में बेचा जा रहा है।

-Samsung Galaxy M02s की कीमत पहले 8,999 रुपये थी 500 रुपये और बढ़ा दिया गया है। जो बढ़कर 10,499 रुपये हो गया है।

-Samsung Galaxy F02s 8,999 रुपये का स्मार्टफोन अब 9,499 रुपये में बेचा जा रहा है।

Oppo के इस फ़ोन की कीमत बढ़ी है

जहां samsung ने अपने फोन की कीमत 500 रुपये बढ़ाई है, वही Oppo A15s की कीमत 1,000 रुपये बढ़ी।

- Oppo A15s स्मार्टफोन 12,490 रुपये है।

-Oppo A53 फ़ोन 16,990 रुपये में लांच किया गया था , जो अब 17,990 रुपये में मिल रही है।

-Oppo F19 स्मार्टफोन 18,990 में बिक रहा ही।

Tags:    

Similar News