जेट्रोफा खाने से 52 बच्चे बीमार, गंभीर हालत में 22 को किया चिल्ड्रन हॉस्पिटल रेफर
इलाहाबाद: जेट्रोफा का जहरीला फल खाने से प्राइमरी स्कूल के 52 बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। इनमें से 22 बच्चों की हालत नाजुक होने पर उन्हें शहर के चिल्ड्रन हॉस्पिटल रेफर किया गया है। इन बच्चों को इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है।
बताया है कि बच्चों ने मंगलवार शाम को स्कूल की छुट्टी होने पर जेट्रोफा के बीज को बादाम समझकर खा लिया था। जेट्रोफा का बीज खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ बच्चों को बेहोशी की हालत में परिवार वाले उन्हें मांडा ब्लॉक के प्राइमरी हेल्थ सेंटर ले गए। शुरुआती इलाज के बाद गंभीर रूप से बीमार 22 बच्चों को शहर के चिल्ड्रन हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
क्या है मामला?
-यह घटना मंगलवार शाम शहर से तकरीबन 70 किलोमीटर दूर मांडा इलाके के महेवा कला गांव की है।
-प्राइमरी स्कूल के बच्चे छुट्टी के बाद अपने-अपने घर वापस लौट रहे थे।
-तभी उनकी नजर सड़क किनारे लगे जेट्रोफा के पौधे पर गई।
-इसके बीज को बादाम समझकर तमाम बच्चों ने उन्हें खा लिया।
-जेट्रोफा का बीज जहरीला होता है। इससे बायो डीजल बनाया जाता है।
इलाके में मचा हड़कंप
-बहरहाल घर पहुंचते-पहुंचते बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी।
-इस पर इलाके में हड़कंप मच गया।
-लोग बच्चों को सरकारी अस्पताल लेकर भागे।
-वहां 52 बच्चों को भर्ती करा, इलाज शुरू किया गया।
-गंभीर रूप से बीमार 22 बच्चों को शहर के चिल्ड्रन हॉस्पिटल रेफर किया गया।
-यहां दो को छोड़कर बाकी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
आगे की स्लाइड में देखें अन्य तस्वीरें ...