Muzaffarnagar News : नकली नोट के सौदागर गिरफ्तार

Muzaffarnagar News : पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से तकरीबन 8 लाख 39 हजार रुपये के नकली नोट, एक कार और नकली नोट छापने के कुछ उपकरण भी बरामद किए हैं।;

Update:2023-07-21 18:24 IST

Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस और एसओजी 2 ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसके चलते पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से तकरीबन 8 लाख 39 हजार रुपये के नकली नोट, एक कार और नकली नोट छापने के कुछ उपकरण भी बरामद किए हैं।

दरअसल बुढ़ाना कोतवाली पुलिस और एसओजी 2 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक गिरोह नकली नोट छापकर मार्केट में सप्लाई करने का काम कर रहा है। जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मंगेश, प्रवीण, अनुज, अजीम, साकिब और सागर को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने 200, 100, 50 और 20 के तकरीबन 8 लाख 39 हजार रुपये के नकली नोट, एक डस्टर कार और नकली नोट छापने के कुछ उपकरण भी बरामद किए हैं।
इस मामले में आलाधिकारियों की मानें तो जहां गिरफ्त में आया एक अभियुक्त अजीम पहले भी नकली नोट बनाने के मामले में दिल्ली से जेल जा चुका है तो वहीं साकिब नाम का अभियुक्त भी दिल्ली करोल बाग में एक लूट के मामले में जेल गया था। जिसके चलते जेल में इन दोनों की आपस में मुलाकात हुई थी और फिर पूरी साजिश के तहत जेल से बाहर आने के बाद बुढ़ाना में इन्होंने एक किराए का कमरा लेकर नकली नोट छापकर मार्केट में सप्लाई करने का काम शुरू किया था। पूछताछ के दौरान गिरफ्त में आए इन अभियुक्तों ने यह भी बताया है कि ये लोग पहले कस्टमर को 25 प्रतिशत के हिसाब से नकली नोट दिया करते थे यानी कि एक लाख पर 25 से 30 हजार रुपये ये लोग लेते थे जिसके बाद जैसे-जैसे कस्टमर बढ़ता जाता था इनकी परसेंटेज भी उतनी ही बढ़ जाती थी।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना क्षेत्र बुढ़ाना में एक गिरोह के द्वारा नकली नोट छापे जा रहे थे जिसकी पुलिस को सूचना मिली तो थाना बुढ़ाना पुलिस व एसओजी 2 की संयुक्त कार्रवाई में इस गिरोह को पकड़ा गया है। इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि यह जो प्रिंटर होता है, प्रिंटर से फोटो कॉपी करके नोट बनाते हैं परिसाइज तरीके से उस नोट को काटते हैं और जो तार लगा रहता है उस जगह स्टेशनरी की दुकान पर जो टेप रहती है उस टेप को बहुत ही परिसाइज तरीके से काट कर उस नोट को बनाते हैं व उसके बाद जो इनके अन्य साथी हैं वह लोग इनको अलग-अलग लोगों को बेंचकर मार्केट में खपाने का काम यह लोग करते हैं। इन लोगों के कब्जे से अभी 839000 के जो नकली नोट हैं वह बरामद किए गए हैं व यह सभी नोट जो हैं वह 20, 50, 100 व 200 की कैसेट करेंसी के बनाए गए हैं। वहीं इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि इनमें से एक अभियुक्त जो नजीम है वह पहले से एक बार नकली नोट बनाने के लिए दिल्ली से जेल जा चुका है एवं एक बुढ़ाना का अन्य अभियुक्त जो है शाकिब यह दिल्ली के करोल बाग में 7500000 की लूट हुई थी तो उसमें यह जेल गया था

एवं जेल के दौरान ही इन दोनों की आपस में मुलाकात हुई और इन लोगों ने पूरी साजिश वहां पर रची की बुढ़ाना में एक किराए का कमरा लेकर वहां पर नोट बनाए जाएंगे एवं फिर उसको मार्केट में अलग-अलग लोगों को बेचकर खपाया जाएगा। आज बुढ़ाना पुलिस व एसओजी 2 द्वारा 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है व इनमें से 2 लोगों के खिलाफ पूर्व में अपराधिक इतिहास है एवं बाकी जो लोग हैं वह पैसा खरीद कर मार्केट में खपाने का काम करते थे। इस प्रकार थाना बुढ़ाना पुलिस और एसओजी 2 के द्वारा गुड वर्क किया गया है और काफी बड़ी मात्रा में नकली नोट जो है वह बरामद किए गए हैं। इन्होंने जो पूछताछ के दौरान बताया कि यह सबसे पहला जो कस्टमर होता है जिसके द्वारा यह आगे भेजते हैं तो पहले कस्टमर से यह लगभग 25 प्रतिशत के हिसाब से 25 से 30 हजार रुपये 100000 के लेते हैं एवं जैसे जैसे आगे कस्टमर बढ़ते जाते हैं तो उनका जो बीच में प्रॉफिट रहता है उसके हिसाब से यह आधे रुपयों तक बेच देते हैं, इसमें जो 839000 बरामद किए गए हैं उनमें से 400000 ऑलरेडी मार्केट में जा चुका था व जिन अभियुक्तों ने पैसा खरीदा था उनके कब्जे से इस को बरामद किया गया है और कुल 839000 की नकली करेंसी को बरामद किया गया है।

Tags:    

Similar News