आगरा: इस भीषण गर्मी में पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे आगरावासियों ने शुक्रवार को डीएम आवास का घेराव किया। महिलाओं ने डीएम आवास पर खाली बाल्टी रखकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान डीएम ने समस्या सुनने के बजाय आवास के दरवाजे बंद करवा दिए और पुलिस बुला ली।
पुलिस ने किसी प्रकार जल संस्थान के अधिकारियों की मदद से टैंकर की व्यवस्था करवा प्रदर्शन कर रही महिलाओं को वहां से हटाया। साथ ही क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी में ही पानी बंटवाने का वायदा किया। लोगों को डर है कि दबंग टैंकर से पानी लूट सकते हैं इसलिए पुलिस सुरक्षा जरूरी है।
क्या है मामला ?
-छीपीटोला के बत्तख वाली प्याऊ के पास के इलाके के लोग बीते कई दिनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।
-लोगों का कहना है कि यहां पानी न के बराबर आ रहा है और जो आता भी है उसमें सीवर का गंदा पानी मिला होता है। -रकाबगंज थाने के पीछे बनी पानी की टंकी भी खुली हुई है, जिसमें लगातार गंदगी जाता रहता है।
-इस कारण यह पानी इस्तेमाल करने से लोगों को डर लगता है।
पानी ख़रीदकर पीने को मजबूर
-क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि कई दिनों से हम लोग आरओ का पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं।
-खरीदे हुए पानी को सिर्फ पीने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
-कपड़े धुलने, नहाने और शौच आदि के लिए इस पानी का इस्तेमाल घर का बजट बिगाड़ रहा है।
डीएम आवास पर जमकर हंगामा
-शुक्रवार को पानी किल्लत से निजात दिलाने की मांग को लेकर महिलाएं पानी की टंकी पहुंची।
-वहां उन्होंने सड़क जाम करने की कोशिश की, तो टंकी कर्मचारियों ने उन्हें वहां से दूसरी टंकी भेज दिया।
-दूसरी जगह भी उचित जवाब न मिलने पर महिलाएं गुस्सा गईं और डीएम आवास पहुंच गईं।
डीएम ने किया दरवाजा बंद
-महिलाओं का हंगामा और प्रदर्शन देख डीएम ने आवास के दरवाजे बंद करवा लिए और पुलिस बुला लिया।
-मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा में पानी बंटवाने का भरोसा दिया।
दबंगों से है डर
मौके पर पहुंचे रकाबगंज थाना प्रभारी जेएन अस्थाना और महिला एसओ विपिन चौधरी ने समस्या को समझते हुए जल संस्थान के अधिकारियों से बात की और पानी के टैंकरों की व्यवस्था करवाई। महिलाओं ने कहा दबंग पानी के टैंकर में पाइप लगाकर पानी ले जाएंगे। हमें कुछ नहीं मिलेगा। यह सुनकर थाना प्रभारी अस्थाना ने पुलिस की निगरानी में पानी बंटवाने का भरोसा दिया। तब जाकर महिलाएं शांत हुईं