Amethi News: तेज रफ्तार बस ट्रेलर से टकरा कर धू-धूकर जली, आठ घायल

Amethi News: टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में चालक सहित आठ यात्री घायल हो गए।

Update:2025-02-15 13:27 IST
Amethi News: तेज रफ्तार बस ट्रेलर से टकरा कर धू-धूकर जली, आठ घायल

अमेठी में तेज रफ्तार बस ट्रेलर से टकरा कर धू धू कर जली   (photo: social media ) 

  • whatsapp icon

Amethi News: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार बस ट्रेलर से टकराकर आग का गोला बन गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग आठ यात्री और चालक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु सीएचसी शुकुल बाजार में भर्ती कराया।

जिले के शुकुलबाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 59.4 किलोमीटर टोल बूथ के पास बस संख्या एन एल 02बी 5611 सामने से जा रहे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में चालक सहित आठ यात्री घायल हो गए। यह वॉल्वो बस ग्वालियर से गोरखपुर जा रही थी। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज हेतु सीएचसी शुकुल बाजार में भर्ती करा दिया। घायलों में दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बस आग का गोला बन गई

आपको बता दें कि थोड़ी देर बाद ही बस में आग लग गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घायलों की पहचान तीर्था सुत गोपाल निवासी बंगलौर नागराज सुत सूर्या ,धर्मेंद्र सुत ओमप्रकाश ,सत्य पॉल सुत बाघ सिंह,प्रज्वल सुत नागराज प्रीतम सुत गजेंद्र,शशि कुमार और सुरेश के रूप में हुई।

पूरे मामले में एस एच ओ दयानशंकर मिश्रा ने बताया कि सड़क हादसे में आठ लोग घायल हुए है। सभी को इलाज हेतु सीएचसी शुकुलबाजार में भर्ती करा दिया गया है। मौके पर यातायात बहाल है।



Tags:    

Similar News