सपा कैंडीडेट जाफरी को नहीं भा रही शहर सीट, भोजीपुरा से चाहते हैं टिकट

Update: 2016-03-29 04:48 GMT

बरेली: शहर विधानसभा के घोषित प्रत्याशी शेर अली जाफरी ने इस सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह भोजीपुरा से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि वहां पर वर्तमान सपा विधायक शहजिल इस्लाम के प्रति भारी नाराजगी है।

उन्होंने प्रेसीडेंट वीरपाल सिंह यादव के माध्यम से अपनी बात सपा हाईकमान तक भी पहुंचा दी है। पिछले कुछ दिनों से जाफरी के बसपा के चुनाव लड़ने की भी चर्चा चल रही है, लेकिन इस बारे में वह कुछ नहीं बोले, शेर अली जाफरी को सपा ने हाल ही में शहर विधानसभा सीट मे एमएलए का प्रत्याशी घोषित किया है।

ये भी पढ़ें: STING: सपा नेता बोले-40 लाख में बना चेयरमैन, यादव होता तो फ्री में…

शहर से नहीं हैं जीत के आसार

-टिकट मिलने के 72 घंटे के अन्दर उन्होने शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।

-जाफरी के मुताबिक वह भोजीपुरा विधानसभा सीट से चुनाव की तैयारी लंबे समय से कर रहे हैं।

-उनका कहना है कि वह भोजीपुरा से ही चुनाव जीत सकते हैं।

जीत के लिए लड़ेंगे आखिरी चुनाव

-जाफरी ने कहा कि उनके लिए ये आखिरी चुनाव है और वह जीतने के लिए लड़ेंगे।

-शहर से सीट जीतने के समीकरण नहीं हैं इसलिए उन्होंने जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव तक अपनी बात पहुंचा दी है।

-जाफरी ने आरोप लगाया है कि भोजीपुरा की जनता स्थानीय सपा विधायक शहजिल इस्लाम से नाराज है।

-क्योंकि उन्होंने यहां कोई काम नहीं किया, विधायक काम पड़ने पर क्षेत्र के लोगों का फोन तक नहीं उठाते हैं।

ये भी पढ़ें: ये है देश का सबसे बड़ा राजनीतिक कुनबा, बेटा-बहू, भाई सब बटोरते हैं वोट

भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम ने क्‍या कहा

-शेर अली जाफरी भोजीपुरा से चुनाव लड़ना चाहते है तो बेशक लड़े, उनका स्वागत है।

-भोजीपुरा की जनता ने हमें हमेशा प्यार दिया है।

-2017 में भी जनता ही बताएगी कि विधानसभा में कौन पहुंचेगा।

Tags:    

Similar News