Auraiya News: सपा का जोरदार प्रदर्शन, अमित शाह का माँगा इस्तीफा
Auraiya News: समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने कहा कि आप सभी को पता होगा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को नहीं मानती है और संविधान के खिलाफ रहती है।;
Auraiya News: देश के गृहमंत्री अमित शाह को लेकर औरैया में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। तो वही कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा और देश की जनता से माफी मांगने को कहा।
गृहमंत्री ने आंबेडकर साहब का किया अपमान
देश की संसद में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में बोलते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्ष के लोग आंबेडकर- आंबेडकर की बात करते हैं। कभी-कभी भगवान को भी याद कर लिया करें। इस बात को लेकर विपक्ष काफी नाराज है तो वहीं समाजवादी पार्टी भी उत्तर प्रदेश में जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रही है। ऐसा ही कुछ औरैया जनपद में देखने को मिला है जहां पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट होकर जिला मुख्यालय पर पहुंचे जहां पर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र देते हुए अमित शाह को पद से इस्तीफा देने की मांग की और जनता से माफी मांगने की भी मांग की।
सपा जिला अध्यक्ष बोले गृहमंत्री ने किया गलत
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने कहा कि आप सभी को पता होगा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को नहीं मानती है और संविधान के खिलाफ रहती है। इन लोगों ने संसद में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। गृह मंत्री को संसद में माफ़ी ना मांगनी पड़े जिसको लेकर राहुल गांधी पर बीजेपी सांसदों को गिराने का आरोप लगाया जा रहा है। इसलिए किया जा रहा है कि गृहमंत्री का मुद्दा ना उठाया जाए।
बाबा साहब ने हम लोगों को रास्ता दिखाने का काम किया। हम लोगों को अपना हक दिलाने का काम किया। आज उन्हीं का कुछ लोग अपमान कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी का उद्देश्य है लोकतंत्र को मजबूत किया जाए। आगे कहा कि जब तक गृहमंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगेंगे तब तक हमारा प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा। इस प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व में रहे मंत्री रामबाबू यादव, दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, भरथना विधायक रेखा वर्मा समेत अन्य पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।