Ayodhya News : DC एमपी अग्रवाल ने कहा - अयोध्या के विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब न किया जाए

Ayodhya News : मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने कहा अयोध्या के विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

Reporter :  NathBux Singh
Published By :  Shraddha
Update: 2021-06-11 16:40 GMT

 मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल बैठक में शामिल 

Ayodhya News : राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या (Ayodhya) धाम एवं उसके आसपास विकास कार्यो से सम्बंधित समग्र विकास कार्यो की आयुक्त कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल (Divisional Commissioner MP Agarwal) ने कहा अयोध्या के विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाए अनावश्यक विलंब न किया जाए ।

जिला अधिकारी अनुज कुमार झा (District Officer Anuj Kumar Jha) ने बताया अयोध्या में कई विभागों के कार्य चल रहे हैं। इनमें कुछ भारत सरकार के तथा कुछ राज्य सरकार के कार्य है। प्रस्तावित/चल रहे कार्यो को समय पर पूर्ण किया जाना है। अयोध्या के विकास को लेकर जो योजनाएं बन रही है इसका समन्वय करके कार्य किया जाना है।

बैठक में अयोध्या पुर्नगठन सीवरेज योजना, अयोध्या नगर की सीवर योजना फेज-2, अयोध्या पेयजल योजना, फैजाबाद नगर में फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट योजना, अयोध्या में दशरथ महल सत्संग भवन, यात्री सहायता केन्द्र, क्वीन मेमोरियल पार्क, रामकथा पार्क विस्तारीकरण के निर्माण कार्य, रैन बसेरा व यात्री सहायता केन्द्र का कार्य पूर्ण, वाटर सप्लाई एवं सिवरेज का कार्य पूर्ण, रामकथा गैलरी, अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेन्टर, अयोध्या में पैडस्ट्रियन स्ट्रीट का कार्य चैक अयोध्या से हनुमानगढ़ी, कनक भवन, अयोध्या फैजाबाद मुख्य मार्ग गेट नम्बर 3 से श्रीराम जन्मभूमि पहुंच मार्ग का सुधार/मरम्मत कार्य पूर्ण पूर्ण, अन्तर्राष्ट्रीय रामलीला केन्द्र अयोध्या का कार्य पूर्ण हो गया है। 

Tags:    

Similar News