Bareilly News: खाद की दुकान पर बेची जा रही शराब ,पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार,जाने क्या क्या मिला

Bareilly News: शराब बेचने की सूचना मिलते पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से खाद की दुकान पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने दुकान के अंदर से देशी और अंग्रेजी शराब बरामद कर आरोपी युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-03-18 20:38 IST
Bareilly News

Bareilly News

  • whatsapp icon

Bareilly News: खाद की दुकान पर शराब बेचने की सूचना मिलते पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से खाद की दुकान पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने दुकान के अंदर से देशी और अंग्रेजी शराब बरामद कर आरोपी युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया ।थाना भोजीपुरा क्षेत्र में सोमवार की रात को पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि क्षेत्र की एक खाद की दुकान पर शराब बेची जा रही है ।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस गांव मसीत की नहर पुलिया स्थित खाद की दुकान पर पहुंची तो उसने खाद की दुकान पर शराब लेते हुए लोगो को देखा । खाद की दुकान पर शराब बेच रहा लालता प्रसाद निवासी मेमोर गोंटिया पुलिस को देख मौके से भागने की कोशिश करने लगा पर पुलिस ने उसको भागने से पहले ही मौके पर पकड़ लिया। 

पुलिस के द्वारा दुकान की तलाशी ली गई तो पुलिस को दुकान के अंदर से 23 बोतल अंग्रेजी शराब ,और 75 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई ।पुलिस ने मौके से पकड़े आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया ।पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है युवक को पकड़ने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीण सोलंकी, एसआई सुशील कुमार,और तरवेश कुमार आदि लोग शामिल रहे ।

Tags:    

Similar News