‘भागीरथी सम्मान ‘विशाल सिंह को मिला, करतें है सेवा कार्यों में सराहनीय कार्य
भारतीय वरिष्ठ नागरिक समिति का 18वां अधिवेशन कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली प्रेक्षाग्रह में आयोजित किया गया। महाधिवेशन की अध्यक्षता भावना के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार शुक्ल ने किया तथा प्रोफसर लक्ष्मीकांत महेश्वरी,पूर्व उपकुलपति बिट्स पिलानी;
लखनऊ:भारतीय वरिष्ठ नागरिक समिति का 18वां अधिवेशन कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली प्रेक्षाग्रह में आयोजित किया गया। महाधिवेशन की अध्यक्षता भावना के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार शुक्ल ने किया तथा प्रोफसर लक्ष्मीकांत महेश्वरी,पूर्व उपकुलपति बिट्स पिलानी मुख्य अतिथि रहे।कार्यक्रम में संस्था के कार्यों की समीक्षा की गयी और ‘भावना’ के संस्थागत सदस्य विजयश्री फाउंडेशन (प्रसादम सेवा) के प्रबंधक श्री विशाल सिंह को उनके द्वारा विभिन्न अस्पतालों में चलाये जा रहे सेवा कार्यों को सराहते हुए ‘भागीरथी सम्मान से सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह व एक लाख रुपये का पुरस्कार चेक द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में श्री सुशील शंकर सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भावना ने संस्था द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के हित लाभ एवं समाजसेवा के कार्यों का गत एक वर्ष का विवरण प्रस्तुत किया। जिसमें शिक्षा सहायता योजना, अनौपचारिक शिक्षा योजना, निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन तथा भावना के संस्थागत संस्था विजयश्री फाउंडेशन के दवारा भावना के सहयोग से विभिन्न चिकित्सालयों में तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराने सम्बन्धी प्रसादम सेवा योजना उल्लेख किया व ग्रेटर नॉएडा में एक उच्च कोटि के वृद्धाश्रम के निर्माण की जानकारी दी।
इस अवसर पर भावना के सदस्यों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किये जाने हेतु श्री जे.बी.अग्रवाल (महासचिव, प्रशासन), डी . एस. शुक्ल (उपमहासचिव, कार्यान्वयन ), अनिल कुमार शर्मा ( अध्यक्ष, एनसीआर शाखा), श्री राजेंद्र कुमार चुघ (सचिव, प्रसादम सेवा भावना ), जगमोहन लाल वैश्य (विशिष्ट सदस्य) तथा ओमप्रकाश पाठक ( आजीवन सदस्य) को पुरस्कृत किया गया।अधिवेशन के दूसरे सत्र में आंतरिक विषयों यथा- आय-व्यय एक, चालू योजनाओं की प्रगति तथा उनमें सुधार लाने के विषय में एवं आगामी योजनाओं के विषय में चर्चा की गयी . तथा आगामी वर्ष के लिए लक्ष्य निर्धारित किये गए ।