सुरेश राणा ने कहा- आजम का दिमागी संतुलन खराब, यहां आएं सस्ते में इलाज करवा दूंगा

बीजेपी के युवा सम्मलेन में रविवार को हिस्सा लेने पहुंचे मुजफ्फरनगर से विधायक और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश राणा ने जहां युवा कार्यकर्ताओं में जोश भरा, वहीँ उन्होंने प्रदेश में काबिज सपा सरकार पर निशाना साधा। सुरेश राणा ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान के बारे में कहा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। आजम खान मुजफ्फरनगर में आएं वहां बहुत बढ़ियां डॉक्टर्स हैं। हम उनका सस्ते में इलाज करवा देंगे।

Update:2016-11-20 21:28 IST

मुरादाबाद: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के युवा सम्मलेन में रविवार को हिस्सा लेने पहुंचे मुजफ्फरनगर से बीजेपी एमएलए और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश राणा ने जहां युवा कार्यकर्ताओं में जोश भरा, वहीँ उन्होंने प्रदेश में काबिज सपा सरकार पर निशाना साधा। सुरेश राणा ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान के बारे में कहा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। आजम खान मुजफ्फरनगर में आएं वहां बहुत बढ़ियां डॉक्टर्स हैं। हम उनका सस्ते में इलाज करवा देंगे।

और क्या बोले सुरेश राणा ?

-सहकारी बैंको में कर्रेंसी पर रोक के सवाल पर राणा ने कहा कि इन बैंको के चेयरमैन ज्यादातर राजनीतिक व्यक्ति हैं।

-वे इसका दुरुपयोग कर सकते हैं, इस कारण रोक लगाई गई है।

यह भी पढ़ें ... आजम खान बोले- BJP वालों से है खतरा, पता नहीं कब कौन सी स्ट्राइक कर दें

अगले महीने है पीएम मोदी की रैली

-बता दें, कि पीएम मोदी की 03 दिसंबर को होने वाली रैली से पहले रविवार को मुरादाबाद में युवा कार्यकर्त्ता सम्मलेन आयोजित किया गया था।

-दोपहर 12 के बजाए शाम 05 बजे के बाद चीफ गेस्ट सुरेश राणा कार्यक्रम में पहुंचे।

-तब तक बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता कार्यक्रम से निकल गए थे।

यह भी पढ़ें ... आजम बोले- मेरी बीवी ने कहा था मियां आप जो कुछ करते हो उससे मुझे डर लगता है

बीजेपी समर्थकों में आपस में ही देखने को मिली नारेबाजी और झड़प

-दरअसल जनपद के सभी छह सीटों पर दावेदारी को लेकर कई प्रत्याशियों में दांव पेंच चल रहे हैं।

-वहीँ बड़े नेताओं के सामने अपनी ताकत दिखने से भी कोई नहीं चूकता।

-यही बीजेपी के युवा कार्यकर्त्ता सम्मलेन में भी देखने को मिला।

-जब कुन्दरकी विधान सभा से संभावित प्रत्याशी रामवीर सिंह और डॉ. शेफाली सिंह के समर्थकों में नारेबाजी के दौरान झडप हो गई।

-बमुश्किल मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने सभी को अलग किया।

-कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का आलम सुबह से ही देखने को मिल रहा था।

-कई नेता अपने अपने गुटों के साथ अलग अलग नजर आ रहे थे।

-वहीँ इस प्रकरण पर बीजेपी का कोई भी नेता बोलने को तैयार नहीं है।

-उनके मुताबिक कार्यकर्त्ता जोश में आ गए थे। जिस कारण ये घटना हो गई।

आगे की स्लाइड्स में देखिए PHOTOS

Tags:    

Similar News