Bulandshahr: पूर्व IB कर्मी पर ताबड़तोड़ बरसायी गोलियां, रंजिशन हत्या, 3 से हिरासत में पूछताछ

Bulandshahr Crime News: घटना के बारे में एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि, '1992 से रामभूल सिंह की उनके ही रिश्तेदार से रंजिश रही है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें  गठित की गई है।'

Report :  Sandeep Tayal
Update:2023-10-30 22:07 IST
Bulandshahr Crime News

Bulandshahr Crime News (Social Media)

  • whatsapp icon

Bulandshahr Crime News: यूपी के बुलंदशहर का सलेमपुर थाना क्षेत्र सोमवार (30 अक्टूबर) को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। ट्रैक्टर सवार पूर्व आईबी कर्मचारी और पूर्व प्रधान रामभूल सिंह को रंजिशन बाइक सवार हमलावरों ने गोलियां से भून दिया। हत्या के बाद सभी फरार हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के बारे में एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि, '1992 से रामभूल सिंह की उनके ही रिश्तेदार से रंजिश रही है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें  गठित की गई है।'

खूनी रंजिश में हुई हत्या !

बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव भैंसरोली नासिरपुर निवासी रामभूल सिंह (75 वर्ष) पुत्र रिसाल सिंह दो दशक पूर्व गांव के प्रधान बने थे। उससे पहले वो आईबी में सेवारत थे। सोमवार को रामभूल सिंह गल्ला मंडी में धान बेचकर ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे। नसीरपुर भैसोली गांव के पास जैसे ही रामभूल सिंह ट्रैक्टर के साथ पहुंचे, घात लगाकर चार हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे रामभूल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

रंजिश में अब तक हुई 4 हत्याएं 

ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस सूत्रों की माने तो राम भूल सिंह अविवाहित थे। राम भूल सिंह की पड़ोसी से ही पिछले काफी समय से रंजिश रही थी। इससे पहले भी दोनों पक्षों के चार लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सका है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया जाता है की घटनास्थल से पुलिस ने कई खोखा कारतूस भी बरामद किए हैं।

5 पुलिस टीमें गठित

बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार (SSP Shlok Kumar) ने बताया कि, 'राम भूल सिंह की उनके ही रिश्तेदारों से सन 1992 से रंजिश चली आ रही है। रंजिश में दोनों पक्षों के कई लोगों की हत्याएं हो चुकी है। राम भूल सिंह भी पूर्व में हुई दूसरे गुट के शख्स की हत्या की वारदात में अभियुक्त था। दोनों पक्षों के बीच मुकदमे बाजी चल रही थी। फिलहाल वारदात के खुलासे और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीम में गठित की गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिए पूछता शुरू कर दी है।'

Tags:    

Similar News