वो दर्द से तड़पता रहा, डॉक्टर बोले- परेशान न करो वरना मेडिकल लीव लेकर चला जाऊंगा
यूपी के शामली जिले के गांव हसनपुर लिसाड निवासी महिला मुकेश का 25 वर्षीय पुत्र दीपक पिछले लगभग 1 माह से बुखार से पीड़ित चल रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते महिला अपने पुत्र का इलाज नहीं करा पा रही है।;


शामली : धरती पर जिस डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है जब उसकी ही संवेदना मर जाये तो मरीज और उसके तीमारदार कहां जाए । यूपी के शामली में डाक्टरों का ऐसा ही गैर संवेदनशील चेहरा सामने आया है। यहां के कांधला राजकीय अस्पताल में एक महिला अपने बीमार बेटे को लेकर जब पहूँची तो किसी डॉक्टर ने उसे देखने की ज़रूरत नहीं समझी बीमार घंटों फर्श पर पड़ा तडफता रहा। जब हमारे संवाददाता ने इस बारे में वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ से बात करनी चाही तो वहां मौजूद डाक्टर ने उससे कहा कि ज्यादा परेशान करोगे तो मै भी मेडिकल लीव लेकर चला जाऊंगा, मेडिकल लीव से मुझे कोई नही रोक सकता।
क्या है पूरा मामला ?
वहीँ जब हमने चिकित्सा अधिकारी डाक्टर कांति प्रसाद से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि ज्यादा परेशान करोगे तो मै भी मेडिकल लीव लेकर चला जाऊंगा, मेडिकल लीव से मुझे कोई रोक तो नही सकता।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...